6 advance driving centers will open in madhya pradesh kuld
हाइलाइट्स
केंद्र सरकार सेंटर खोलने के लिए फर्मों को 19.50 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देगी.
केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 6 फर्मों के आवेदन स्वीकार कर लिए हैं.
ये सेंटर भोपाल, छतरपुर, सिंगरौली, धार, बैतूल और सतना में खोले जाएंगे.
भोपाल. सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को ड्राइविंग में प्रशिक्षित करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार छह शहरों में एडवांस ड्राइविंग सेंटर खोलेगी. यह सेंटर भोपाल, छतरपुर, सिंगरौली, धार, बैतूल और सतना में खोले जाएंगे. ड्राइविंग सेंटर से ट्रेनिंग लेने वालों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा.
मध्यप्रदेश के परिवहन विभाग ने 81 ड्राइविंग सेंटर खोलने के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे थे. इनमें से केंद्रीय परिवहन मंत्रालय ने 6 फर्मों के आवेदन स्वीकार कर लिए हैं. अपर परिवहन आयुक्त अरविंद सक्सेना ने बताया कि कुल प्रस्तावों में से 3 रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (आरडीटीसी) और 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) की मंजूरी मिली है. सेंटर खोलने के लिए केंद्र से 19.50 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी. इसके पीछे केंद्र की मंशा सड़क हादसों में कमी लाना है. सेंटर पर दुर्घटनाओं के कारणों का अध्ययन भी किया जाएगा और इसकी जानकारी ड्राइविंग सीखने वाले लोगों को दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय बजट 2023: मध्यप्रदेश को चुनावी सौगात, 10 हजार करोड़ ज्यादा मिलेंगे
आपके शहर से (भोपाल)
यहां खुलेंगे सेंटर
मध्यप्रदेश में मैसर्स वक्रतुंड क्रियेटिव सोशल वेलफेयर सोसायटी छतरपुर, तपस्या साईं बाबा जन कल्याण शिक्षा प्रसार समिति भोपाल, बैतूल मल्टी ट्रेड कंपनी बैतूल को 3 रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (आरडीटीसी) खोलने की मंजूरी दी गई है. साथ ही 3 ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर (डीटीसी) सार्थक वेलफेयर सोसायटी सतना, आर्यन मोटर्स सिंगरौली, मालवा ड्राइविंग सेंटर धार में खोले जाएंगे।
यह भी पढ़ें: शहीदों के बलिदान गाथा की साक्षी रही मिट्टी के कलेक्शन से बना यह अनूठा संग्राहलय, जानें यहां की खासियत
हर जिले में खुलेंगे ड्राइविंग सेंटर
इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग एंड रिसर्च 5 करोड़ की आबादी पर एक सेंटर खुलेगा. इस वजह से मध्यप्रदेश में परिवहन विभाग ने प्रदेश में सिर्फ एक इंदौर में इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने की अनुशंसा की है. इसके लिए प्रत्येक फर्म/कंपनी को 17.25 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से मिलेंगे, जो कि चार चरणों 20, 30, 35 और 15 फीसदी के रूप में मिलेंगे. वहीं, रीजनल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर 2.5 करोड़ की आबादी में खुलेगा. केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक सेंटर खोलने के लिए 5.50 करोड़ रुपए तीन चरणों में 40, 50, 10 फीसदी दिए जाएंगे. जबकि ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर 20 लाख की आबादी पर यानि प्रदेश के हर जिले में खुलेगा. इसके लिए केंद्र द्वारा 1 करोड़ रुपए तीन चरणों 40, 50 और 10 फीसदी दिए जाएंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal latest news, Bhopal News Updates, CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh government, Madhya pradesh news live, Madhya Pradesh News Updates, Road and Transport Ministry
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 13:50 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply