57 साल पहले पढ़ा करते थे एक साथ, दोबारा मिले तो खिल गई जिंदगी, यादें की ताजा

57 साल पहले पढ़ा करते थे एक साथ, दोबारा मिले तो खिल गई जिंदगी, यादें की ताजा


नरसिंहपुर. सरकारी स्कूल में 57 साल पहले पढ़े छात्र जब एक साथ उसी स्कूल में मिलें तो उसका आनंद क्या होगा ? यही आनंद देखने को मिला नरसिंहपुर के करेली की शासकीय प्राथमिक शाला में. यहां 5 फरवरी को 1960 से 1965 तक पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की एलुमनी मीट हुई. 1 से 5वीं तक पढ़े छात्र जब यहां इकट्ठे हुए तो समां ही कुछ और हो गया. कभी खुशी, कभी गम के माहौल में इन पुराने यारों ने जमकर मस्ती की. हालांकि, उन्हें 23 साथियों के छोड़ जाने का गम भी था. उनके बीच एक ओर जहां 60 के दशक के पाक चाइना युद्ध की यादें ताजा हुईं, तो मास्साब से पिटाई की बातें भी खूब हुईं.

57 पहले एक साथ पढ़ने वाले ये स्टूडेंट जब ढलती उम्र में मिले तो मानो फिर बच्चे हो गए. कभी करेली शहर के सबसे बड़े स्कूल में शुमार ये शाला अब विकास के नाम पर भले कमरों में सिमट कर रह गई हो, लेकिन यहां पढ़े छात्रों के जहन में इसकी यादें आज भी ताजा हैं. इस एलुमनी मीट की खास बात यह थी कि स्टूडेंट्स 57 साल पहले जिस क्लास में पढ़ते, उसी में कार्यक्रम आयोजित किया गया. उनके बीच उस समय के पाकिस्तान और चाइना युद्ध पर बात हुई. इसके अलावा पुराने छात्रों ने पहली बार देखे कर्फ्यू और ब्लैक आउट पर भी खूब बातें कीं.

मिला मुस्कुराने का मौका
बता दें, ज्यादातर पूर्व छात्र घर के मुखिया हैं. उन पर घर की बहुत जिम्मेदारियां हैं. ऐसे में यहां आकर उनकी बचपन की यादें ताजा हुईं और उन्हें मुस्कुराने का मौका मिला. इन पुराने छात्रों ने अपने उस समय के छात्र जीवन पर जमकर चर्चा की, साथ ही आज के समय में आए बदलाव को लेकर दुख भी जताया. इन पूर्व छात्रों का कहना था कि शिक्षक की मार से सबक मिलता था.

हमेशा मिलने का लिया संकल्प
इन सब छात्रों ने उस समय के गुरुओं को भी पूरा सम्मान दिया. जो गुरु अब इस दुनिया में नहीं है उनके परिवार को भी सम्मान से इन्होंने आमंत्रित किया. इनके आमंत्रण को पाकर शिक्षकों के परिवार वाले खासे उत्साहित नजर आए. यह आयोजन सभी पुराने छात्रों को नई ऊर्जा से भर गया. इसलिए सभी ने संकल्प लिया कि वे अब हमेशा मिलते रहेंगे और यूं ही खिलते रहेंगे.

Tags: Mp news, Narsinghpur news



Source link

Leave a Reply