22 tigers moving in Satna Chitrakoot people living under fear hair raising terror video went viral

22 tigers moving in Satna Chitrakoot people living under fear hair raising terror video went viral


हाइलाइट्स

चित्रकूट और उससे लगे जंगलों में बढ़ी बाघों की संख्या
पन्ना जिले के जंगलों से निकलकर सतना पहुंचे टाइगर
दिन-रात किसी भी वक्त कहीं भी दिख जाते हैं बाघ

सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले से बड़ी खबर है. यहां चित्रकूट और उससे लगे जंगलों में 22 बाघों ने डेरा डाल लिया है. ये बाघ दिन हो या रात कभी भी बीच सड़क पर निकल आते हैं. उनका मूवमेंट देख प्रशासन तो हैरान है ही, लोग भी दहशत में हैं. इन बाघों को कभी भी आते-जाते रास्तो पर घूमते देखा जा सकता है. इनका मूवमेंट कई सीसीटीवी में कैद हो चुका है. लोगों ने बाघों के मूवमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया है.

मझिगंवा एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि सतना जिले के मझिगंवा, चित्रकूट क्षेत्र के जंगलों और गांवों के आसपास दर्जनों बाघों ने अपना बसेरा बना लिया है. पन्ना जिले से आए इन बाघों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. प्रशासन का मानना है कि इस क्षेत्र में छोटे-बड़े करीब 22 बाघ विचरण कर रहे हैं. इस देखते हुए प्रशासन ने लोगों के लिए एडवायजरी भी जारी की है.

Tags: Mp news, Satna news





Source link

Leave a Reply