2023 Makar Sankranti: मुरैना की मशहूर गजक से सज गया शाजापुर का बाजार

2023 Makar Sankranti: मुरैना की मशहूर गजक से सज गया शाजापुर का बाजार


रिपोर्ट : मोहित राठौर

शाजापुर. मालवा के कई कई व्यंजन और मिठाइयां पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं. इनकी मौजूदगी से त्यौहारों की मिठास भी बढ़ जाती है. ऐसी ही एक मिठाई है जिसका मकर संक्रांति के पर्व पर विशेष महत्व होता है. जी हां हम बात कर रहे हैं तिल की गजक और लड्डू की. 14-15 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व देशभर में मनाया जाएगा. इस दिन तिल के दान और उसका सेवन का काफी महत्व होता है. इसके अलावा लोग पतंगबाजी और गिल्ली-डंडे में अपना जौहर दिखाते हैं.

मकर संक्रांति के दिन न सिर्फ तिल से बनी मिठाइयों का भोग लगाया जाता है बल्कि इसका दान भी बहुत शुभ माना जाता है. वहीं, पानी में तिल डालकर स्नान भी किया जाता है. मान्यता है इस दिन तिल स्नान करने से निरोग जीवन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. यही वजह है कि मकर संक्रांति पर तिल की खास डिमांड है.

सज गईं दुकानें

पर्व में अभी एक सप्ताह का समय शेष है, लेकिन तिल और गुड़ की मिठाइयों का बाजार शहर में सज चुका है. अभी से लोगों की भीड़ बाजारों में दिखने लगी है. लोगों की डिमांड को लेकर कई दिनों पहले से ही मुरैना की गजक लाकर व्यापारी अपनी दुकान भी सजा चुके हैं.

महिलाएं करेंगी सुहाग सामग्री भेंट

दो दिनो तक चलने वाले इस त्यौहार के अगले दिन महिलाएं सकराता तापेंगी और एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम का तिलक लगाकर सुहाग सामग्री भी भेंट करेंगी. कहते हैं इस दिन तिल और सुहाग सामग्री बांटने से पूरे वर्ष सुख-समृद्धि बनी रहती है. यही वजह है कि शहर में त्यौहार को लेकर रौनक नजर आने लगी है.

ये भी फायदे

फिलहाल सर्दी का मौसम चल रहा है और कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. ऐसे में तिल का सेवन करने से लोग निरोग रहते हैं और उनकी सेहत भी बनी रहती है. जिसके चलते यहां सर्दी के एक माह पहले से ही तिल और गुड़ से बनने वाली गजक व अन्य सामग्रियों की दुकानें शहरवासियों को अपनी ओर आकर्षित करने लगती हैं.

Tags: Makar Sankranti, Mp news



Source link

Leave a Reply