2022 बाघ गणना: मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 34 टाइगरों की मौत, कर्नाटक में गई 15 की जान

2022 बाघ गणना: मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 34 टाइगरों की मौत, कर्नाटक में गई 15 की जान


भोपाल. भारत के ‘बाघों के प्रदेश’ का दर्जा बनाए रखने की चुनौती का सामना कर रहे मध्य प्रदेश में 2022 की गणना के अनुसार 34 बाघों की मौत हुई है. देश में बाघों की आबादी के मामले में कर्नाटक दूसरे स्थान पर है और गणना के अनुसार यहां 15 बाघों की मौत हुई है. देश की बाघ गणना के लिए सर्वेक्षण वर्ष में बाघों की मौत की सूचना दी गई है, जिसके परिणाम 2023 में घोषित किए जाएंगे.

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह एक ‘रहस्य’ है कि क्यों मध्य प्रदेश में बाघों की मौत कर्नाटक की तुलना में अधिक दर्ज की गई है, हालांकि दोनों राज्यों में 2018 की गणना के अनुसार बाघों की संख्या लगभग समान थी. वर्ष 2018 की गणना के अनुसार कर्नाटक में 524 बाघ थे, जिसकी भारत के ‘बाघ प्रदेश’ के दर्जे के लिए मध्य प्रदेश (526) के साथ प्रतिस्पर्धा है. अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बाघ गणना हर चार साल में एक बार की जाती है. उन्होंने कहा कि हाल में अखिल भारतीय बाघ आकलन (एआईटीई) 2022 में किया गया था और इसकी रिपोर्ट इस साल जारी होने वाली है. देश चार साल की गणना के निष्कर्षों का उत्सुकता से इंतजार कर रहा है, यह जानने के लिए कि बाघों की आबादी के मामले में कौन सा राज्य कहां खड़ा है और इस बात का आंकड़ा अब उपलब्ध है कि भारत ने कितने बाघों को खो दिया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

मध्य प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

  • Delhi Weather: ठंड से कांपी दिल्ली! आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन, 2 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

    Delhi Weather: ठंड से कांपी दिल्ली! आज इस सीजन का सबसे ठंडा दिन, 2 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा

  • सर्दी में उंगलियां सूज के हो रहीं लाल, छोटी सी गलती पड़ रही भारी, करें ये आसान उपाय

    सर्दी में उंगलियां सूज के हो रहीं लाल, छोटी सी गलती पड़ रही भारी, करें ये आसान उपाय

  • Delhi Traffic Advisory: धार्मिक जुलूस ने थामे गाड़ियों के पहिये, भारी ट्रैफिक जाम; पुलिस ने जारी की एडवायजरी

    Delhi Traffic Advisory: धार्मिक जुलूस ने थामे गाड़ियों के पहिये, भारी ट्रैफिक जाम; पुलिस ने जारी की एडवायजरी

  • Air India फ्लाइट में कितनी दारू परोसी जाती है? क्‍यों यात्रियों को नहीं रहता पेशाब का भी होश?

    Air India फ्लाइट में कितनी दारू परोसी जाती है? क्‍यों यात्रियों को नहीं रहता पेशाब का भी होश?

  • दिल्ली में भीषण ठंड का असर, सारे स्कूल 15 जनवरी तक बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

    दिल्ली में भीषण ठंड का असर, सारे स्कूल 15 जनवरी तक बंद, सरकार ने जारी किया आदेश

  • Breaking News: Delhi के Bhajanpura में Firing, लड़की ने एक महिला को मारी गोली | Hindi News

    Breaking News: Delhi के Bhajanpura में Firing, लड़की ने एक महिला को मारी गोली | Hindi News

  • Delhi Crime: नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, सैकड़ों विदेशियों के घेराव के बीच 2 आरोपी फरार, जानें पूरा मामला

    Delhi Crime: नाइजीरियाई नागरिकों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, सैकड़ों विदेशियों के घेराव के बीच 2 आरोपी फरार, जानें पूरा मामला

  • दिल्ली के नारायणा की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 3 लोगों की मौत, 1 घायल

    दिल्ली के नारायणा की फैक्ट्री में बड़ा हादसा, लिफ्ट गिरने से 3 लोगों की मौत, 1 घायल

  • राहुल गांधी पर क्‍यों बेअसर ठंड? भारत जोड़ो यात्रा में टीशर्ट पहनने की ये है वजह

    राहुल गांधी पर क्‍यों बेअसर ठंड? भारत जोड़ो यात्रा में टीशर्ट पहनने की ये है वजह

  • दिल्ली में DG का ‘ऑपरेशन जेल’, 57 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, कहीं ठग सुकेश के आरोपों से तो नहीं जुड़े तार!

    दिल्ली में DG का ‘ऑपरेशन जेल’, 57 अफसरों का हुआ ट्रांसफर, कहीं ठग सुकेश के आरोपों से तो नहीं जुड़े तार!

मध्य प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

मध्य प्रदेश ने 2022 में 34 बाघों को गंवा दिया
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) की वेबसाइट पर अपलोड किए गए आंकड़ों के अनुसार, मध्य प्रदेश ने 2022 में 34 बाघों को गंवा दिया, जबकि ‘‘बाघ प्रदेश’’ की स्थिति के लिए इसके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक राज्य में 15 बाघों की मौत हुई. इन मौतों के कारणों का उल्लेख नहीं किया गया था. बाघ संरक्षण को मजबूत करने के लिए वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत गठित एनटीसीए पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय है. एनटीसीए की वेबसाइट के अनुसार, पिछले वर्ष भारत में कुल 117 बाघों की मौत हुई थी.

एमपी में हैं सबसे ज्यादा बाघ
इन दो राज्यों में बाघों की मौत के आंकड़ों में अत्यधिक अंतर के बारे में पूछे जाने पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जे. एस. चौहान ने ‘न्यूज एजेंसी’ को बताया, ‘‘हमारे यहां (मध्य प्रदेश में) बाघों की संख्या अधिक है. यह हमारे लिए एक रहस्य है कि वहां (कर्नाटक) बाघों की कम मौत की सूचना क्यों दी गई जबकि दोनों राज्यों में बाघों की संख्या लगभग समान है.’’ उन्होंने कहा कि बाघों की औसत उम्र 12 से 18 साल होती है.

सालाना लगभग 40 मौतें प्राकृतिक
उन्होंने कहा कि अगर अधिकतम उम्र के मानदंड को ध्यान में रखा जाए तो सालाना लगभग 40 मौतों को प्राकृतिक माना जाना चाहिए, क्योंकि राज्य में 2018 में किए गए अंतिम अनुमान में 526 बाघों की मौजूदगी दर्ज की गई थी. वर्ष 2021 में मध्य प्रदेश में उस वर्ष देश में दर्ज 127 बाघों में से 42 बाघों की मौत हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘मैं अन्य राज्यों के बारे में नहीं जानता, लेकिन मध्य प्रदेश में हर बाघ की मौत की सूचना दर्ज की जाती है. हम बाघ की मौत के हर मामले की जांच करते हैं और कुछ संदिग्ध पाए जाने पर कानूनी कदम उठाते हैं.’’

जंगल और गुफाओं के अंदर मरने से बाघों की नहीं होती पहचान
चौहान ने कहा कि कभी-कभी बाघ प्राकृतिक रूप से जंगलों और गुफाओं के अंदर मर जाते हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाती है. बाघों के जन्म दर के बारे में पूछे जाने पर वन अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश में सालाना लगभग 250 शावक पैदा होते हैं, जहां छह बाघ अभयारण्य – कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा, पन्ना और संजय-डुबरी हैं. एनटीसीए वेबसाइट के अनुसार, 2022 के दौरान मध्य प्रदेश में दर्ज 34 बाघों में से सबसे अधिक बाघों की मौत बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में इुई, जहां 12 महीने की अवधि में नौ बाघों की मौत हुई, इसके बाद पेंच (पांच) और कान्हा (चार) का स्थान रहा.

एक दशक में हुई यहां सबसे ज्यादा बाघों की मौत
मध्य प्रदेश में बाघों की मौत की अत्यधिक संख्या के बारे में पूछे जाने पर वन्यजीव कार्यकर्ता अजय दुबे ने कहा कि राज्य में पिछले एक दशक से बाघों की प्राकृतिक और अप्राकृतिक मौत के मामले सबसे अधिक रहे हैं. वेबसाइट के अनुसार, 2012 से जुलाई 2022 की अवधि के दौरान देश में बाघों की मौत की सबसे अधिक संख्या बांधवगढ़ (66) और कान्हा (55) में दर्ज की गई थी.



Source link

Leave a Reply