10 हजार की रिश्वत ले रहा था पटवारी, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा; 20 हजार में हुई थी डील

10 हजार की रिश्वत ले रहा था पटवारी, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा; 20 हजार में हुई थी डील


रिपोर्ट: सुनील रजक
शिवपुरी.
जिले के पिछोर तहसील में एक पटवारी 10 हजार की घूस लेने के दौरान लोकायुक्त के शिकंजे में फंस गया. लोकायुक्त टीम ने पटवारी सहित 4 लोगों को एक किसान से रिश्वत लेने के मामले में पकड़ा है. आरोपी पटवारी का नाम लाखन सिंह है जो वर्तमान में पिछोर तहसील के बाचरौन हल्का में पोस्टेड हैं. पटवारी लाखन सिंह ने इंद्राज दुरुस्ती के एक प्रकरण में किसान से घूस की मांग की थी. फरियादी ने इसकी शिकायत ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस से की, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को पटवारी और उसके तीन साथियों को पकड़ा है

जानकारी के अनुसार किसान बादाम सिंह लोधी के पिता सालिगराम लोधी के नाम एक पट्टे की जमीन थी. जिसमें वर्ष 2022-23 में फरियादी के चाचा का नाम खसरे में जुड़कर आने लगा. जब आवेदक को इसकी जानकारी मिली तब आवेदक ने इंद्राज दुरुस्ती का प्रकरण पिछोर तहसील में लगाया. यहां पटवारी लाखन सिंह ने इंद्राज दुरुस्ती के नाम पर किसान से 30 हजार रुपये की मांग की. लेकिन बाद में 20 हजार रुपये में डील फाइनल हो गई. बादाम सिंह ने पटवारी को 10 हजार रुपये एडवांस दे दिए, जिसके बाद पटवारी और अधिक पैसों की मांग करने लगा. किसान ने इसकी शिकायत 22 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर में दर्ज कराई.

पटवारी ने रिश्वत के पैसे लेने साथियों को भेजा
लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी और किसान की बातचीत टेप कर दर्ज कर लिया. पटवारी और किसान के बीच तय हुई रिश्वत की राशि देने गुरुवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम के साथ जब किसान पिछोर तहसील कार्यालय पहुंचा, तब पटवारी खुद पैसे लेने नहीं पहुंचा बल्कि उसने अपने दोस्त रामेश्वर लोधी कप्तान लोधी और जितेंद्र वर्मा को भेजा जिस पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटवारी सहित चारों लोगों को पकड़ लिया.

Tags: Bribe news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply