हिन्दू जागरण मंच ने कार रैली निकाल कर किया ‘पठान’ का विरोध, फिल्म रिलीज पर तोड़फोड़ की धमकी दी

हिन्दू जागरण मंच ने कार रैली निकाल कर किया ‘पठान’ का विरोध, फिल्म रिलीज पर तोड़फोड़ की धमकी दी


इंदौर. शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ का एक बार फिर विरोध शुरू हो गया है. आज हिन्दू जागरण मंच जिला रामेश्वरम ने दशहरा मैदान से लेकर सपना संगीता स्थित INOX टाकीज तक फिल्म बॉयकॉट के पोस्टर लगाकर कार रैली निकाली है. चेतावनी दी कि थियेटर ने यह फिल्म लगाई तो उसमें तोडफ़ोड़ की जवाबदारी संचालक की होगी.

पोस्टर लेकर निकाली कार रैली:
हिन्दू जागरण मंच के साथ-साथ दूसरे हिन्दूवादी संगठन भी लगातार पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं. भाजपा भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है. 23 जनवरी को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर सरकार के गृह मंत्री ने भी भगवा रंग वाले गीत को हटाने के लिए कहा है. आज हिन्दू जागरण मंच ने रामेश्वरम जिले के दशहरा मैदान से लेकर सपना संगीता INOX टाकीज तक फिल्म पठान बॉयकोट के पोस्टर लगाकर काफिले के साथ कार रैली निकाली है.

फिल्म में भगवा रंग को बेशर्म कहा
मंच के कार्यकर्ता सुमित हार्डिया और जगदीश खत्री ने बताया कि हम लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इस फिल्म को थियेटर संचालक रिलीज नहीं करें. शाहरुख खान ने भगवा रंग को बेशर्म बताकर हिन्दू धर्म का अपमान किया है और अभी तक फिल्म में से इस दृश्य को नहीं हटाया गया है, जबकि मध्यप्रदेश सरकार भी इसको लेकर चेतावनी दे चुकी है. कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर फिल्म इस गाने के साथ रिलीज की गई तो रिलीज वाले दिन ही सिनेमाघरों और थियेटरों में तोड़फोड़ की जाएगी, जिसकी जवाबदारी संचालक की ही रहेगी.

INOX के मैनेजर को दी लिखित चेतावनी:
मामले को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती के बिच INOX थिएटर के मैनेजर को लिखित चेतावनी भी दे दी गई है. इस दौरान हिन्दू जागरण मंच के सेंकडो कर्यकर्ता जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 03, 2023, 17:35 IST



Source link

Leave a Reply