हिंदुस्तान का बकिंघम पैलेस है ये खूबसूरत महल, बॉलीवुड फिल्मों की होती है यहां शूटिंग, देखिए VIDEO

हिंदुस्तान का बकिंघम पैलेस है ये खूबसूरत महल, बॉलीवुड फिल्मों की होती है यहां शूटिंग, देखिए VIDEO


इंदौर. इंदौर की ऐतिहासिक इमारतें मालवा के स्वर्णिम भूतकाल को दिखाती है.सैंकड़ो साल पुराने ऐतिहासिक और पुरातात्विक स्थान इंदौर की सुंदरता ममें चार चांद लगाने का काम करते हैं. इंदौर में पश्चिमी देशों, मुगल काल और मराठा वास्तुकला के बहुत ही मनभावन और खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं. इसी तरह की एक ऐतिहासिक और खूबसूरत इमारत है लालबाग पैलेस. यह महल इंदौर में महू नाका के पास मौजूद है. पश्चिमी, मुग़लिया और मराठा आर्किटेक्ट को सुंदरता से दर्शाता यह महल हिंदुस्तान का बकिंघम पैलेस माना जाता है. इसका भव्य द्वार भी हूबहू बकिंघम पैलेस जैसा ही है.

शाही मेहमानों के लिए हुए था महल का निर्माण
इस महल का निर्माण महाराजा नरेश तुकोजीराव होलकर द्वितीय ने करवाया था. शुरूआत में महल का इस्‍तेमाल होलकर शाही परिवार के द्वारा शाही मेहमानों की मेजबानी के लिए किया जाता था. इस महल का निर्माण महाराजा तुकोजीराव होलकर के शासनकाल में साल 1844 से 1886 तक करवाया था.महाराजा तुकोजी राव तृतीय यहां पर वर्ष 1903 से 1926 तक रहे थे. उन्हें इस जगह से बहुत प्यार था इसीलिए 1978 में अपनी मृत्यु तक वे यहीं रहे.

सैकड़ों साल पुरानी एंटीक चीज़े हैं मौजूद
यह इमारत पश्चिमी आर्किटेक्ट का एक खूबसूरत और बेहतरीन नमूना है. महल को बेहद सुंदर और उस वक्त प्रचलित यूरोपियन अंदाज में बनाया गया है. बाहर से सफेद रंग की दिखने वाली इस खूबसूरत इमारत के भीतर वो सब कुछ सुविधाएं हैं जो भव्य महलों में होती है. इमारत के अंदर 100 साल से भी पुरानी लकड़ियां, टेबल कुर्सियां, अलमारियां, पेंटिंग्स, एंटीक पीस और ऐसे सामान मौजूद है जो अपने आप में अनोखे और आज के समय में बेशकीमती हैं और भी अपनी चमक बिखेर रहे हैं.

एक समय इस महल में भारत का सबसे सुंदर गुलाबों का बगीचा भी स्थित था. कुछ गुलाब के पौधे आज भी है इसीलिए इसे लालबाग कहा जाता है. लाल बाग महल को भारत और इटली के कई चित्रों और मूर्तियां से सजाया गया है. इस महल की दीवारों और छत पर नक्‍काशी के साथ-साथ अनोखी पेंटिंग्स भी बनी हुई है.

लालबाग का दीवाना बॉलीवुड
लालबाग की खूबसूरती और पश्चिमी आर्किटेक्ट फ़िल्मो के लिए बेहद फायदेमंद है. लालबाग पैलेस की भव्यता के कारण फिल्मों में इसे महल के रूप में दिखाया जाता है. वहीं लालबाग का इंटीरियर भी बेहद आलीशान और भव्य है. लाखों की पेंटिंग्स के साथ-साथ लालबाग का फर्नीचर भी अपने आप में अनोखा और बेहद आकर्षक है. पैलेस में मौजूद कई एंटीक पीस और मूर्तियाँ भी बॉलीवुड का मन मोह लेती हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 22:05 IST



Source link

Leave a Reply