हिंदुत्व की राह पर चली कांग्रेस, पहनेगी भगवा, लगाएगी तिलक; मिशन 2023 की है तैयारी

हिंदुत्व की राह पर चली कांग्रेस, पहनेगी भगवा, लगाएगी तिलक; मिशन 2023 की है तैयारी



BJP Vs Congress: मध्य प्रदेश कांग्रेस साल 2023 का विधानसभा चुनाव हिंदुत्व के मुद्दे पर लड़ सकती है. दरअसल, पार्टी ने शनिवार से धार्मिक आयोजन, अनुष्ठानों की शुरुआत की. इस धार्मिक अभियान की शुरुआत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सीएम कमलनाथ ने की. उन्होंने कहा कि धर्म का ठेका बीजेपी ने नहीं लिया. कांग्रेस सालों से अनुष्ठान करती आ रही है. लेकिन उसका प्रचार नहीं करती.



Source link

Leave a Reply