हत्या के आरोपी कांग्रेस नेता को मामा ने बचाया, पुलिस गाड़ी में टक्कर मारकर फरार, जानें मामला

हत्या के आरोपी कांग्रेस नेता को मामा ने बचाया, पुलिस गाड़ी में टक्कर मारकर फरार, जानें मामला


हरदा. हरदा के बहुचर्चित अनिल माणिक हत्याकांड के आरोपी कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र पटेल और उसके साथियों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. पुलिस टीम उसे पकड़ने गयी थी. लेकिन धर्मेन्द्र को उसके मामा ने कार में बैठाया और पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए भाग निकला. इतना ही नहीं बाद में पुलिस को धमकी देते हुए बोला हमारा राज आएगा तब देख लेंगे. इस हमले में एक आरक्षक को चोट आई है जबकि टीआई बाल बाल बचे. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

हरदा में जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल के पति कांग्रेस नेता धर्मेंद्र पटेल के खिलाफ टिमरनी थाना में हत्या का मामला दर्ज है. आरोप है कि नेता ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर अपने ड्राइवर अनिल मणिक की हत्या कर दी थी. पटेल ने ड्राइवर अनिल मणिक को डंपर की बैटरी चोरी करने के शक में बल्ले से पीट-पीट कर मार डाला था. फिर घटना को एक्सीडेंट की शक्ल देने के लिए की उसकी लाश सड़क पर फेंक कर उसे वाहन से कुचल दिया था. जनपद अध्यक्ष रेवा पटेल कृषि मंत्री कमल पटेल की चचेरी बहन हैं.

पुलिस की गाड़ी में मारी टक्कर
हरदा जिले की टिमरनी पुलिस कई दिनों से आरोपी नेता धर्मेंद्र पटेल की तलाश में थी. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सिवनी मालवा के गाडरिया गांव में छुपा हुआ है. जैसे ही पुलिस धर्मेन्द्र के ठिकाने पर पहुंची. आरोपी के मामा विजय सिंह ने उसे तुरंत कार में बैठाया और भागने लगा. विजय सिंह ने अपनी कार से पुलिस की कार को टक्कर मार दी और धर्मेन्द्र को लेकर भाग निकला. इस टक्कर में पुलिस आरक्षक शैलेंद्र धुर्वे की आंख में चोट आई.

पुलिस को दी धमकी हमारा राज आएगा तब देख लेंगे
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने विजय पटेल की गाड़ी का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंची. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. विजय पटेल चिल्लाते हुए बाहर आया और पुलिस से धमकी भरे लहजे में कहा 6 महीने बाद हमारा राज होगा. तब पूरे स्टाफ को देख लूंगा.

Tags: Crime in MP, Harda news, Hoshangabad News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates



Source link

Leave a Reply