स्वदेश दर्शन ट्रेन से कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जबलपुर होकर जाएगी ट्रेन, जानें पूरी डिटेल

स्वदेश दर्शन ट्रेन से कर सकेंगे 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जबलपुर होकर जाएगी ट्रेन, जानें पूरी डिटेल


अभिषेक त्रिपाठी/जबलपुर. रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है, जी हां अब रेलवे आपको न सिर्फ आपके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाएगा, बल्कि अब आपको भारत दर्शन कराने के लिए स्पेशल ट्रेन द्वारा यात्रा करने की तैयारी कर चुका है. जी हां अब आप भारत दर्शन स्वदेश दर्शन ट्रेन द्वारा कर सकेंगे. इस स्पेशल ट्रेन की खासियत यह है कि एक ही चक्कर में आप 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे.

आईआरसीटीसी द्वारा स्वदेश दर्शन ट्रेन शुरू की जा रही है
आपको बताएं इसी विशेष सोच के साथ मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा स्वदेश दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाई जा रही है. और यह मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि अब आप एक साथ ही इतनी जगहों की यात्रा कर सकेंगे कि आपको अलग-अलग ट्रेनोंसे तीर्थों के दर्शन के लिए नहीं जाना होगा और विभिन्न जगहों को घूमने का अवसर मिलेगा और इस ट्रेन में बैठकर आप एक ही बार में7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर पाएंगे.

स्वदेश दर्शन ट्रेन 26 मार्च को चलेगी, यहां कराएगी दर्शन
गौरतलब है कियह ट्रेन 26 मार्च को रीवा से चलेगी,जबलपुर, रानीकमलापति के रास्ते इंदौर होते हुए यह ट्रेनदेश के 7 ज्योतिर्लिंग जाएगी. सिर्फ ज्योतिर्लिंग ही नहीं बल्कि द्वारका, शिर्डी और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भी जाएगी. यात्रियों को इस ट्रेन का अब जल्द से जल्द इंतजार है.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

इन दर्शनीय स्थलों में जायेगी
आपको बताएं यह गाड़ी द्वारका, सोमनाथ, और नासिक, एवं शिर्डी, के रास्ते औरंगाबाद, और परली होते हुए महाराष्ट्र के परभणी और पुणे जायेगी साथ ही आपको बताएं आपको यह गाड़ी वड़ोदरा के दर्शनीय स्थलों का भी दर्शन कराएगी.

दुर्घटना बीमा भी रहेगा शामिल
खास बात यह है किइस ट्रेन में यात्रा करेंगे तो टिकट शुल्क में ही प्रति यात्री 4 लाख रूपये का दुर्घटना बीमा भी शामिल होगा. अक्सर आपने देखा होगा किट्रेन टिकट बुक करने में आपको दुर्घटना बीमा के लिए अलग से अनुमति देनी होती है, लेकिन इस ट्रेनके टिकट के साथ ये सुविधाएं भी दी जा रही हैं. अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं.

Tags: Jabalpur news, Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply