स्कूल प्रिंसिपल छुट्टी के बाद संभालती हैं शहर का ट्रैफिक, मैनेजमेंट के लिए मिला अवार्ड

स्कूल प्रिंसिपल छुट्टी के बाद संभालती हैं शहर का ट्रैफिक, मैनेजमेंट के लिए मिला अवार्ड


इंदौर. इंदौर के बेतरतीब ट्रैफिक को संभालने वाली यातायात मित्र कुसुम नवाल को साल 2022 का निर्मला देवी पाठक सर्वेश्रेष्ठ यातायात प्रबंधन मित्र पुरस्कार से नावाजा गया है. उन्हें 51 हजार रुपए नगद और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इंदौर के एडीशनल पुलिस कमिश्नर मनीष कपूरिया ने उन्हें सम्मानित किया. कुसुम नवाल जगदाले हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल हैं.

कुसुम नवाल स्कूल की प्रिंसिपल हैं और अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वह इंदौर के ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए चौराहों पर अपनी सेवाएं देती हैं. स्कूल की छुट्टी के बाद वे व्यस्त चौराहों पर पहुंच जाती हैं. ट्रैफिक संभालने में पुलिस की मदद करतीं हैं. उनका कहना है ट्रैफिक पुलिस की एक जैकेट हमेशा उनकी गाड़ी में रहती है. जहां भीड़ दिखती है, उसी चौराहे पर उनकी ड्यूटी शुरू हो जाती है. आमतौर पर वे पत्रकार कॉलोनी चौराहे पर ट्रैफिक संभालती हैं. इसके अलावा पलासिया, गीता भवन, एमजी रोड जहां जरूरत होती है वहां उपलब्ध रहती हैं.

स्कूली बच्चों को भी जोड़ने का प्रयास 
कुसुम का कहना है इंदौर के बिगडे़ हुए ट्रैफिक को संभालना बहुत कठिन काम है. लेकिन शहर हित में इसे कंट्रोल करना जरूरी है. वे स्कूली बच्चों को भी इससे जोड़ने का प्रयास कर रही हैं, क्योंकि यदि बच्चे यातायात के नियमों का पालन करने लगेंगे तो बाकी लोग अपने आप यातायात नियमों का पालन करेंगे. ट्रैफिक पुलिस के एडीशनल पुलिस कमिश्नर महेश चंद्र जैन ने बताया 11 जनवरी 2022 से यातायात पुलिस ने आम जनता का यातायात में सहयोग लेने के लिए यातायात प्रबंधन मित्र योजना शुरू की थी. सिटीजन कॉप एप पर एक नया फीचर शुरू कर जो भी जिम्मेदार नागरिक यातायात प्रबंधन में अपनी सेवाएं और सहयोग देना चाहते थे. वे वहां जाकर अपने आपको रजिस्टर्ड करा सकते थे.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

ट्रैफिक वार्डन निर्मला देवी पाठक की स्मृति में दिया जाता है पुरस्कार
पिछले एक साल में 450 से ज्यादा महिला-पुरुष यातायात प्रबंधन मित्र के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर ट्रैफिक कंट्रोल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इनका मनोबल बढ़ाने के लिए 1 मार्च से दो यातायात मित्रों को हर सप्ताह सर्वेश्रेष्ठ यातायात प्रबंधन ऑफ द वीक के पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है.  इंदौर के यातायात के क्षेत्र में अपनी उम्र खपाने वाली पहली महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला देवी पाठक की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस इंदौर ने निर्मला देवी पाठक सर्वश्रेष्ठ यातायात प्रबंधन मित्र पुरस्कार की शुरूआत की है. इस साल का पहला पुरस्कार सरकारी जगदाले हायर सेंकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल कुसुम नवाल को दिया गया है.

ये भी पढ़ें- अश्लील सीडी पर संग्राम : गोविंद सिंह का वीडी को खुला न्यौता, घर आकर देख लें सच

निर्मला देवी पाठक को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था ये नाम
दरअसल इंदौर से मुंबई तक ट्रैफिक संभालने वाली पहली महिला ट्रैफिक वार्डन निर्मला देवी पाठक का दो साल पहले ही निधन हुआ है. वे उम्र के आखिरी पड़ाव तक खाकी वर्दी पहनकर अपनी सीटी से शहर के चौराहों पर ट्रैफिक कंट्रोल करतीं रहीं हैं. उन्हें साइकिल पर सवार होकर ट्रैफिक संभालते देख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साइकिल वाली बाई नाम दिया था. अभिनेता शाहरुख खान ने उन्हें अपने एक शो में बुलाकर इंदौर की दादी के खिताब से नवाजा था, उन्हीं की याद में ये पुरस्कार स्थापिक किया गया है.

Tags: Indore news, Indore News Update, Indore news. MP news, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Positive News, Positive Story



Source link

Leave a Reply