स्कूल जाते समय पीछा करता था मोहल्ले का लड़का, परेशान छात्रा ने उठाया घातक कदम, परिवार ने किया प्रदर्शन

स्कूल जाते समय पीछा करता था मोहल्ले का लड़का, परेशान छात्रा ने उठाया घातक कदम, परिवार ने किया प्रदर्शन


सतना. सतना जिले में एक मेधावी स्कूली छात्रा ने सुसाइड कर लिया. वो ग्यारहवीं क्लास में पढ़ती थी. छात्रा के सुसाइड से इलाके में हड़कंप मच गया. परिवार का कहना है वो छेड़छाड़ से परेशान थी. मोहल्ले का एक लड़का लगातार उसे परेशान करता था. परिवार के लोग थाने पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.

सतना शहर के सिटी कोतवाली इलाके के जवाहर नगर में रहने वाली छात्रा ने सुसाइड कर लिया. छात्रा की उम्र 16 साल थी. वह 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी. छात्रा ने घर में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है छात्रा लंबे समय से एक युवक की छेड़छाड़ से परेशान थी. यही वजह है कि तंग आकर सुसाइड करने का कदम उठाया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

युवक पर छेड़छाड़ करने का आरोप
परिवार का कहना है मोहल्ले में रहने वाला सनी वंशकार नाम का लड़का उनकी बेटी को लगातार परेशान करता था. स्कूल और कोचिंग जाते समय युवक उसका पीछा करता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था. पिछले 6 महीने से छात्रा सनी नाम के इस लड़के से परेशान थी. यह बात छात्रा ने परिवार के लोगों को भी बताई थी. इस पर परिवार ने सनी को समझाया लेकिन फिर भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. वह आए दिन छात्रा से छेड़छाड़ कर रहा था. यहां तक कि सनी वंशकार ने उसका घर से निकलना दूभर कर दिया था.

ये भी पढ़ें- आईपीएस अफसर के घर सेंध! चोरी की नीयत से घुसा चोर, लेकिन हाथ लगा सिर्फ…देखें वायरल वीडियो

गुस्साए परिजनों ने थाने में किया प्रदर्शन
छात्रा इतनी परेशान हो चुकी थी कि वो मानसिक अवसाद का शिकार हो गयी थी. वो स्कूल नहीं गई और घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह सतना के उत्कृष्ट विद्यालय की मेधावी छात्रा थी. छात्रा की मौत के बाद आक्रोशित परिवार और मोहल्ले के आधा सैकड़ा लोग सिटी को कोतवाली पहुंचे. यहां लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और आरोपी सनी की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Satna news



Source link

Leave a Reply