‘सौतन’ का सुनते ही महिला ने खोया आपा, बच्चियों को जहर देकर खुद भी पिया, जानिए आपबीती

‘सौतन’ का सुनते ही महिला ने खोया आपा, बच्चियों को जहर देकर खुद भी पिया, जानिए आपबीती


सतना. मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक महिला ने ‘सौतन’ आने की बात सुनते ही दो बच्चों को जहर देकर खुद भी खा लिया. उसका पति उसकी ही छोटी बहन से दूसरी शादी करने पर अड़ा हुआ था. तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है. महिला की स्थिति खतरे से बाहर है. जबकि, बच्चों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. अधिकारियों ने महिला के बयान ले लिए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब है कि यह घटना सिविल लाइन थाना इलाके में आने वाले पतेरी महादेवा में 28 जनवरी की दोपहर में घटी. यहां उस वक्त सनसनी फैल गई जब 25 साल की पूनम प्रजापति ने दोनों बच्चियों के साथ-साथ खुद भी चूहे मार दवा पी ली. इसके बाद घर में चीख-पुकार मच गई. सास और पति तीनों को आनन-फानन में सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने आईसीयू में तीनों का इलाज शुरू किया. डॉक्टरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी.

अधिकारी ने लिए महिला के बयान
इस बीच महिला का पति अस्पताल से गायब हो गया. इधर, सूचना मिलते ही तहसीलदार बीके मिश्रा सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. मिश्रा ने पूनम के बयान लिए. महिला ने उन्हें बताया कि पति उसकी सगी छोटी बहन से शादी करना चाहता है. इस बात को लेकर उनके बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ. इस बीच उसने आपा खो दिया और बच्चियों को जहर देकर खुद भी चूहे मार दवा पी ली.

5 साल पहले की थी शादी
बता दें, कोटर थाना के गोरैया गांव निवासी पूनम ने पांच साल पहले पतेरी निवासी सेवक राम प्रजापति से विवाह किया था. उसके पिता का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था ऐसे में सेवकराम और पूनम ने आपसी रजामंदी से शादी कर ली थी. लेकिन, अब सेवक अपनी साली से शादी करना चाहता है. उसने जब यह बात पत्नी को बताई तो घर में तनाव बढ़ गया. बता दें, पूनम की बड़ी मानवी दो साल की है, जबकि छोटी बेटी रोशनी दो माह की है.

Tags: Mp news, Satna news



Source link

Leave a Reply