सोशल मीडिया पर वीडियो देख खेती का आया ख्याल, छत पर ही कर डाली सब्जियों की खेती, लोगों के लिए बन रहे आइकॉन

सोशल मीडिया पर वीडियो देख खेती का आया ख्याल, छत पर ही कर डाली सब्जियों की खेती, लोगों के लिए बन रहे आइकॉन


हिमांशु अग्रवाल/छतरपुर. मन में कुछ करने का ठान लिया जाए, तो इंसान किसी भी नामुमकिन चीज को मुमकिन कर देता है. जी हां, ऐसा ही कुछ छतरपुर जिले की ये तस्वीरें बयां कर रही हैं, जहां सोशल मीडिया के एक वीडियो से प्रभावित होकर 46 वर्षीय शासकीय कर्मचारी ने कुछ ऐसा कर डाला, जिसे देख इलाके के लोग हैरान हैं.

छतरपुर जिला पंचायत में पदस्थ कृष्णकांत रैकवार ने अपने ही घर की 1000 स्क्वायर फीट छत पर सब्जियों की खेती कर डाली. खेती करने का भी ढंग बहुत ही अनोखा है. छत में सीमेंट की क्यारी और बड़े-बड़े पॉलिथीन में मिट्टी और जैविक खाद का उपयोग करके प्लांटेशन किया और नियमित रूप से रखरखाव के चलते आज सब्जियों का बेहतर उत्पादन हो पा रहा है. जिसे वह सब्जियों को घर में उपयोग तो करते ही हैं, साथ ही आसपास के लोगों को भी बांट देते हैं. जिन का स्वाद चखकर आसपास के इलाके के लोगों के मन में भी अब इस अनोखी खेती को करने का ख्याल आने लगा है.

ड्रिप सिस्टम योजना के तहत मिलता है पानी

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही ड्रिप सिस्टम योजना के तहत यह सरकारी कर्मचारी ड्रिप सिस्टम के माध्यम से पौधों में पानी देता है जिससे कि पानी की भी काफी बचत हो रही है. मौसम की मार ना पड़े इसके लिए भी पुख्ता इंतजाम किया हुआ है. यहां पर नेट लगाकर रखा हुआ है जिससे कि इन सब्जी के पेड़ों पर डायरेक्ट धूप ना पड़े, और सब्जियां खराब ना हों.

किसी आइकॉन से कम नही कृष्णकांत

कृष्णकांत का तो यह भी दावा है कि बाजार की सब्जियों की तुलना में इन सब्जियों का स्वाद ही कुछ अलग है. उनका कहना है कि मुझे यह प्रेरणा आज से करीब 10 माह पहले एक सोशल मीडिया पर वीडियो के माध्यम से लगी. तब से मेरे मन में वैसा ही करने का ख्याल चलने लगा और मैंने ठान लिया कि मैं भी कुछ इसी तरीके से खेती करूंगा और अब आने वाले समय में इसे बड़े पैमाने पर भी करूंगा. बहरहाल शशिकांत की फसल को देखने के लिए ना केवल इलाके के लोग बल्कि तमाम सरकारी अफसर भी पहुंचते हैं, छत पर सब्जी की खेती करने के प्रयोग के चलते इन दिनों कृष्णकांत किसी आइकॉन से कम नहीं हैं.

Tags: Agriculture, Chhatarpur news, Farming, Local18, Madhya pradesh news



Source link

Leave a Reply