सैलरी सिर्फ 12 हजार, लेकिन है गाड़ी और महंगा मोबाइल, अय्याशी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे – News18 हिंदी

सैलरी सिर्फ 12 हजार, लेकिन है गाड़ी और महंगा मोबाइल, अय्याशी ने पहुंचाया सलाखों के पीछे – News18 हिंदी


इंदौरः आरोपी कितना भी शातिर क्यों ना हो वह कोई न कोई सुराग छोड़ ही देता है. हम जिस मामले की बात कर रहे हैं, उसमें तो सुराग ही नहीं बल्कि चोर ने सारे सबूत ही खुद दे दिए. पुलिस जिस केस को सॉल्व करने के लिए माथापच्ची कर रही थी, वह फिर आसानी से सुलझ गया.

मामला मध्य प्रदेश के इंदौर शहर का है. यहां शास्त्री मार्केट में शांतिलाल चौहान की कार डेकोरेशन का बिजनेस है. वह मूल रूप से रतलाम के रहने वाले हैं और इंदौर में बिजनेस करते हैं. कुछ दिन पहले उनकी गाड़ी में साढ़े तीन लाख रुपये से भरा बैग गायब हो गया. उन्होंने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन उसके हाथ भी कोई क्लू नहीं लग रहा था.

शांतिलाल चौहान को इस बीच सूचना मिली की उनका नौकर शुभम काफी पैसे खर्च कर रहा है. उसने हाल ही में एक गाड़ी खरीदी है. इसके अलावा उसके पास महंगा मोबाइल भी आ गया है. शुभम की तनख्वाह महज 12 हजार रुपये थी. इसके बावजूद इतने महंगे शौक पूरा करने की वजह से शांतिलाल का शक उस पर गया और उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने शुभम से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बैग चोरी करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने चोरी के रुपयों से खरीदे गई गाड़ी और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 20:27 IST



Source link

Leave a Reply