सिंगरौली में बोले राजनाथ सिंह- ‘तेजी से बढ़ रही भारत की अर्थव्यवस्था, साल 2047 तक होगा दुनिया का सबसे धनवान देश’
हाइलाइट्स
अभी विश्व की पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था है भारत
2027 तक US और चीन के बाद तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा देश
2047 तक दुनिया का सबसे अमीर देश होने का अनुमान
सिंगरौली (मप्र): रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को भारत की अर्थव्यवस्था के तेजी से आगे बढ़ने का जिक्र करते हुए इसके वर्ष 2047 तक दुनिया का सबसे धनवान देश बन जाने का भरोसा जताया. राजनाथ ने मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में 25,500 गरीब परिवारों को नि:शुल्क भूखंड वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. आज हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गए हैं. दुनिया के अर्थशास्त्री कह रहे हैं कि 2027 तक भारत अमेरिका एवं चीन के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि भारत 2047 तक दुनिया का सबसे बड़ा धनवान देश हो जाएगा.’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की पिछले आठ साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले भारत हथियार, गोला-बारूद एवं टैंक दुनिया के दूसरे देशों से मंगवाता था लेकिन मौजूदा सरकार ने तय किया कि रक्षा से जुड़े मिसाइल सहित सभी सामान भारत में बनाया जाएगा. उन्होंने कहा, ‘हम रक्षा के मामले में भारत को आत्मनिर्भर बना रहे हैं.’ सिंह ने कहा, ‘हम अक्षरशः अपने वादे को पूरा करते हैं. आजाद भारत में नेताओं की कथनी और करनी अलग होने के कारण उन पर से जनता का विश्वास उठता चल गया. लेकिन भाजपा ने इसे बदला है। हमने जब जो कहा, वो पूरा किया.’
ये भी पढ़ें- नितिन गडकरी ने शेयर कीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की बेहद खूबसूरत PHOTOS, 12 घंटे में पूरी होगी दूरी
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को भाषण देकर समाप्त नहीं किया जाता है, इसके लिए व्यवस्था में बदलाव लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आजाद भारत में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाकर प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी बनाया है. रक्षा मंत्री ने कहा, ‘आज भारत एक ताकतवर देश बन गया है. भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रहा है. भारत बदल चुका है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aatmanirbhar Bharat, India economy, Rajnath Singh
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 20:06 IST
Joeby Ragpa
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyAlexander Samokhin
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
ReplyChris Root
This template is so awesome. I didn’t expect so many features inside. E-commerce pages are very useful, you can launch your online store in few seconds. I will rate 5 stars.
Reply