साढ़े चार साल की भक्त पैदल कर रही है नर्मदा परिक्रमा, अब तक ढाई हजार km का सफर तय, Video

साढ़े चार साल की भक्त पैदल कर रही है नर्मदा परिक्रमा, अब तक ढाई हजार km का सफर तय, Video


डिंडोरी. नर्मदा परिक्रमा तो बहुत लोग करते हैं. लेकिन इस तपस्वी की तपस्या देखकर हर कोई प्रभावित हो रहा है. उसे देखकर लोग रुकते हैं. मुस्कुराते हैं और वाह वाह करते हुए आगे बढ़ जाते हैं. ये तपस्वी सिर्फ साढ़े चार साल की है. नाम है राजेश्वरी. वो अपने माता पिता के साथ नर्मदा परिक्रमा पर निकली है और अब तक करीब ढाई हजार किमी पैदल चल चुकी है.

अपने माता पिता के साथ नर्मदा की पैदल परिक्रमा कर रही साढ़े चार साल की राजेश्वरी की नर्मदा के प्रति भक्ति और आस्था देख कर हर कोई हैरान है! खेलने कूदने की इस उम्र में ये बच्ची रोज 25 से 30 किलोमीटर पैदल चल रही है. इसे परिक्रमा करते हुए करीब तीन महीने पूरे हो चुके हैं और अब तक करीब ढाई हजार किलोमीटर पैदल चल चुकी है. बस अब 700 किलोमीटर का सफर और बचा है. उसके बाद इसकी नर्मदा परिक्रमा पूरी हो जाएगी.

नर्मदा को गंदा न करें
नर्मदा की मासूम भक्त राजेश्वरी पदयात्रा के साथ साथ लोगों को पर्यावरण और नदियों के जल संरक्षण का संदेश भी देती जा रही है. वो लोगों से अपील कर रही है कि नर्मदा में गंदगी न करें. उसका कहना है परिक्रमा के दौरान नर्मदा नदी में जगह जगह गंदगी देखकर अच्छा नहीं लगा.” isDesktop=”true” id=”5270887″ >

राजेश्वरी के माता पिता जाधव दंपति महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के चेडगांव के रहने वाले हैं. वो पहले भी नर्मदा की परिक्रमा कर चुके हैं. इस बार वे अपनी लाड़ली राजेश्वरी के कहने पर ही नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं. राजेश्वरी के पिता रमेश जाधव बताते हैं कि वे अपने इलाके में कथा वाचन करते हैं. इसलिए परिवार में धार्मिक माहौल है. बचपन से ही उनकी बेटी ने यह सब देखा और समझा है जिस वजह से ही उसे नर्मदा परिक्रमा करने की प्रेरणा मिली है.

कभी थकती नहीं है राजेश्वरी
रमेश जाधव का कहना है परिक्रमा के दौरान पैदल चलते चलते वे कभी थक जाते हैं. लेकिन राजेश्वरी कभी नहीं थकती. बल्कि वो उनसे आगे चलती जाती है. वो जिस गांव और शहर से गुजरती है नर्मदा के लिए उसका समर्पण, त्याग और आस्था देख उसके पास लोगों का हुजूम लग जाता है. कोई उसे दुलारता है तो ज्यादातर लोग उसे मां नर्मदा का रूप मानकर आवभगत करने में जुट जाते हैं.

Tags: Madhya pradesh latest news, Narmada River



Source link

Leave a Reply