साइकिल पर 1100 किमी सफर कर बजरंगी भाईजान से मिल समीर, सलमान खान ने भी निराश नहीं किया

साइकिल पर 1100 किमी सफर कर बजरंगी भाईजान से मिल समीर, सलमान खान ने भी निराश नहीं किया


पवन पटेल

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के समीर की आखिरकार बॉलीवुड स्टार सलमान खान (Actor Salman Khan)  से मुलाकात हो गई. साइकिल से 1100 किलोमीटर दूर मुंबई तक सफर का सुखद फल मिल गया. समीर नाम के इस फैन ने सलमान से मुलाकात का अपना अधूरा सपना पूरा कर लिया है. समीर बचपन से ही सलमान खान को अपना स्टार मानते आ रहे हैं और 22 दिसंबर को सलमान खान से उनके जन्मदिन पर मिलने के लिए समीर एक संकल्प के साथ साइकिल से मुंबई के लिए निकला था.

जबलपुर से मुंबई तक का सफर करीब 1100 किलोमीटर का है, जिसमें भीषण ठंड के अलावा भी कई चुनौतियां थीं, जिसे पार करते हुए समीर 29 दिसंबर को मुंबई पहुंचे और बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर उनका इंतजार किया.

आपके शहर से (जबलपुर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड ने यह जानकारी सलमान तक पहुंचाई और रात करीब 3 बजे जब सलमान शूटिंग से वापस लौटे तो अपने जबरा फैन से मिलने के लिए उसे अपार्टमेंट बुलाया. जहां उसके सफर और जीवन के बारे में जानकारी ली और फिर उसे खाना खिलाया.

अपने चहेते सितारे से मिलने के लिए समीर कई सालों से प्रयास कर रहा है, और हर साल 27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनसे मिलने की उम्मीद लिए मुंबई पहुंचता था, लेकिन सलमान खान से उसकी मुलाकात कभी नहीं हो पाई. बहरहाल, अब समीर सलमान खान से मिलकर वापस जबलपुर आने की तैयारी में है और नए साल पर उसके जीवन की भी नई शुरुआत होने की उम्मीद है.

Tags: Bollywood, Jabalpur news, Salman khan



Source link

Leave a Reply