सतना: सीडब्ल्यूसी की मदद से 3 वर्ष पहले गुम हुआ बच्चा अपने परिजनों से मिला

सतना: सीडब्ल्यूसी की मदद से 3 वर्ष पहले गुम हुआ बच्चा अपने परिजनों से मिला


प्रदीप कश्यप

मध्यप्रदेश के सतना जिले में करीब 3 वर्ष पहले ऋषभ नाम का एक बच्चा सतना रेलवे स्टेशन में असुरक्षित हालात में जीआरपी पुलिस को मिला था. जीआरपी पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की तो वह कुछ बोल और सुन नहीं पा रहा था, इसके साथ ही वह मानसिक विक्षिप्त भी लग रहा था. इसके बाद जीआरपी पुलिस ने बच्चे को चाइल्डलाइन टीम को सौंपा. चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चे को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) बच्चे के बारे में पता लगाया गया लेकिन जब उसका पता नहीं चला तो उसे सुरक्षित रखने के लिए सीडब्ल्यूसी की मदद से रीवा बाल गृह में भेजा गया.

उसके बाद बच्चे की स्थिति सही ना होने के चलते उसे इंदौर युगपुरुष धाम में भेज दिया गया था, जिसके बाद बच्चे के आधार कार्ड का पता लगाया गया. आधार कार्ड से बच्चे के परिजनों का पता लग पाया और आज बच्चा आपने परिवार से मिलकर बहुत खुश हुआ और उनके परिजनों के अंदर खुशियों का ठिकाना नहीं रहा.

जानकारी के मुताबिक ऋषभ प्रदेश के पथरहटा उमरिया जिले का रहने वाला हैं, जो विगत 3 वर्ष पहले अपने घर से लापता हो गया था. ऋषभ के पिता सतैया कुशवाहा एवं माता गुड्डी बाई कुशवाहा ने बच्चे की तलाश के लिए बहुत प्रयास किए लेकिन उन्हें उसका पता नहीं चला. जब वह ढूंढते हुए थक गए तो एक आस लगाए बैठे हुए थे कि शायद उनका बेटा कहीं मिल जाए. ऐसे में जब उनका बेटा उनसे मिला तब वह बेहद खुश नजर आए, और उन्होंने सतना की सीडब्ल्यूसी जीआरपी और चाइल्डलाइन टीम को धन्यवाद दिया.

इस मामले में बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने करीब 2 माह पहले बच्चे के आधार कार्ड के लिए एक पत्र लिखकर उसे इंदौर युग पुरूष धाम से सतना बुलाया. उसके बाद बच्चे को आधार कार्ड केंद्र ले जाकर आधार कार्ड बनवाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बच्चे ने अपने फिंगर लगाए तो उसका आधार कार्ड रिजेक्ट हो गया. आधार कार्ड केंद्र संचालक ने बताया कि बच्चे का पहले से ही आधार कार्ड बना हुआ है, अब दोबारा नहीं बन सकता. आधार कार्ड के रिजेक्ट फॉर्म के जरिए उसके आधार कार्ड का पता लगाया गया, जिसके बाद ऋषभ का आधार कार्ड मिल गया.

इसमें उसका पता उमरिया जिले के पथरहटा ग्राम मिला और आधार कार्ड में डाले गए नंबर से उसके परिजनों से संपर्क किया, जिसके परिजन सतना पहुंचे और उस बच्चे को उसके परिजनों को सौंप दिया.

सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष राधा मिश्रा की माने तो ऋषभ के परिजनों ने उन्हें बताया कि उनके दो बेटे हैं, बड़ा बेटा मदन कुशवाहा और छोटा बेटा ऋषभ कुशवाहा. मदन पहले ही गुम हो चुका है, जो आज तक नहीं मिला और ऋषभ भी गुम हो गया था, जो आज हमें मिला है. उन्होंने सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष राधा मिश्रा से बड़े बेटे की भी खोज करने के लिए निवेदन किया. राधा मिश्रा ने परिजनों को आश्वासन दिया कि हम इस पर भी प्रयास करेंगे.

Tags: Madhya pradesh news, Satna news



Source link

Leave a Reply