सतना में साल के पहले दिन हुआ हादसा, नहर में डूब रहे नौकर को बचाने में मालिक भी डूबा, दोनों की मौत

सतना में साल के पहले दिन हुआ हादसा, नहर में डूब रहे नौकर को बचाने में मालिक भी डूबा, दोनों की मौत


रिपोर्ट : प्रदीप कश्यप

सतना. सतना जिले में नए साल 2023 के पहले दिन रविवार को दो परिवारों में खुशियों की जगह मातम छा गया. यहां नहर में डूब रहे नौकर को बचाने के चक्कर में मालिक भी डूब गया और दोनों की ही मौत हो गई. मालिक का शव रविवार को ही बरामद कर लिया गया, वहीं करीब 30 घंटे बाद सोमवार को घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर नौकर का शव मिला.

सतना शहर के बाईपास कारगिल ढाबा के पीछे रविवार 1 जनवरी को दो लोग नहर में डूब गए. दरअसल टायर पंचर की दुकान में काम करने वाला कर्मचारी कादिर खान (32) और उसका मालिक शमशेर खान (26) शौच के लिए नहर के पास गए थे. शौच क्रिया के बाद नौकर कादिर खान नहर से पानी निकाल रहा था. पानी निकालते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा, जिसे देख मालिक शमशेर ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नहर की गहराई और पानी की रफ्तार तेज होने की वजह से दोनों पानी में डूब गए.

सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रविवार शाम ही मालिक शमशेर खान का शव बरामद कर लिया. वही नौकर कादिर खान की तलाश देर शाम तक की जाती रही, पर कुछ पता नहीं चला. करीब 30 घंटे बाद सोमवार सुबह कादिर का शव घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर दूर मिला.

इस बारे में एसडीआरएफ प्लाटून कमांडर विकास पांडेय ने बताया कि 2 दिन की कड़ी मशक्कत के बाद होमगार्ड राहत बचाव दल हमराह के द्वारा स्थानीय वॉलिंटियर के सहयोग से मोहम्मद कादिर का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर बहाव की दिशा में बरामद कर लिया गया. मोहम्मद कादिर के पिता का नाम मोहम्मद सकुर खान है. शव बरामद करने के बाद कोलगवां थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि लोगों को तैराकी न आती हो तो नहर या नदी तालाब के पास नहीं जाना चाहिए. एक छोटी सी गलती आपकी जान ले सकती है.

Tags: Mp news, Satna news



Source link

Leave a Reply