संदिग्ध हालात में घर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, शरीर से गायब थे लाखों के गहने, जानें मामला

संदिग्ध हालात में घर में मिला बुजुर्ग महिला का शव, शरीर से गायब थे लाखों के गहने, जानें मामला


खरगोन. खरगोन में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की उसके अपने ही घर में लाश मिली. पहली नजर में मामला लूट और हत्या का लग रहा है. महिला अकेली रहती थी. उसके शरीर से करीब  तीन से चार लाख रुपए कीमत के गहने और घर में रखे करीब 20 हजार रुपए की नगदी गायब है. महिला के शव पर चोट के निशान मिले हैं.

खरगोन के जैतापुर इलाके में शकुंतला भालसे अपने मकान में अकेली ही रहती थीं. संदिग्ध परिस्थिति में महिला की लाश मिली है. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. मृतका के बेटे का आरोप है कि किसी अज्ञात ने लूट कर हत्या कर दी है. बुजुर्ग महिला के शरीर से करीब तीन से चार लाख रुपए की कीमत के गहने और घर में रखे करीब 20 हजार रुपए की नगदी भी गायब है.

पैतृक संपत्ति की देखरेख के लिए अकेली रहती थी महिला
बुजुर्ग महिला जैतापुर क्षेत्र में अपने पैतृक मकान में ही रहती थी. महिला के बेटे शहर में अलग जगह रहते हैं. वारदात की सूचना मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह, एएसपी मनीष खत्री, एसडीओपी राकेश मोहन शुक्ला सहित एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस तफ्तीश में जुट गई है. एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि  महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. फोरेंसिक टीम सहित पुलिस की सभी टीम जांच में लगी हैं.

आपके शहर से (खरगोन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

संदिग्ध स्थिति में मिली महिला की लाश
पोस्टमार्टम और परिवारजनों के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी. इधर मृतक महिला के बेटे राकेश भालसे का कहना है  सुबह 7:30 बजे पड़ोसी का फोन आया कि मम्मी पलंग से गिर गईं. यहां आकर देखा तो वो मृत अवस्था में पड़ी मिलीं. नाखून से नोंचने के निशान हैं. मुंह में से खून निकल रहा था. गहने शरीर से गायब थे. पैसे भी नीचे अलमारी में से गायब थे.

Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Murder case



Source link

Leave a Reply