शिवराज के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को सट्टा किंग की चुनौती, जानिए क्या है पूरा मसला

शिवराज के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को सट्टा किंग की चुनौती, जानिए क्या है पूरा मसला



Political News. बाबू मस्तान हिस्ट्रीशीटर है. ऐशबाग सहित शहर के अन्य थानों में बाबू के खिलाफ 8 अपराध दर्ज हैं. उसे 2 बार जिला बदर भी किया जा चुका है. बाबू मस्तान ने रेलवे में चोरी की थी. इसके बाद उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं. अपराध के कुछ ही साल में बाबू मस्तान ने राजनीति में एंट्री ले ली थी. पहले कुछ समय कांग्रेस के साथ जुड़े रहने के बाद मस्तान ने भाजपा का दामन थाम लिया था. इसके बाद भाजपा से जुड़ा रहा. हालांकि भाजपा ने हिस्ट्रीशीटर बताकर बाबू मस्तान की पत्नी मर्सरत का टिकट काट दिया था. इसके बाद मर्सरत ने निर्दलीय पर्चा भरा था.ऐशबाग और अशोकागार्डन थाना क्षेत्र में बाबू मस्तान का नाम सट्टा किंग से चलता है. इससे पहले 2019 में बाबू को जिलाबदर भी किया जा चुका है. साथ ही बाबू मस्तान के अवैध निर्माण को भी ढहा दिया गया था.



Source link

Leave a Reply