शिवपुरी में स्वाइन फ्लू का कहर, रोजाना मर रहे 15 से ज्यादा सूअर, मचा हड़कंप

शिवपुरी में स्वाइन फ्लू का कहर, रोजाना मर रहे 15 से ज्यादा सूअर, मचा हड़कंप


रिपोर्ट- सुनील रजक

शिवपुरी. शिवपुरी में लगातार हो रही सूअरों की मौत के कारणों का खुलासा हो गया है. शिवपुरी में स्वाइन फ्लू के कारण सूअरों की मौत हो रही है. जैसे ही इस मामले में जानकारी सामने आई, पालकों सहित लोगों में हड़कंप मच गया. नगर पालिका सीएमओ केशव सिंह सागर के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल पशु विभाग के उप संचालक डॉ तमोरी से बातचीत की. डॉक्टर तमोरी ने 2 सैंपल टेस्ट के लिए भोपाल भेजे थे, जिसके बाद अब उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

गौरतलब है कि पिछले 15 दिन से शिवपुरी में प्रतिदिन करीब 20 सूअर मर रहे थे. नगर पालिका की कचरा गाड़ी जब ट्रेचिंग ग्राउंड बड़ौदी में सूअरों के शवों को फेंक रही थी, तो आसपास के लोगों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद सीएमओ केशव सिंह सागर ने 2 सैंपल पशु विभाग की मदद से भोपाल भेजे थे. जिसके बाद सेम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

डॉक्टर तमोरी ने बताया कि इंसानों को इससे कोई भी खतरा नहीं है. यह बीमारी केवल सूअरों में ही रहती है और सूअरों में ही बढ़ती है. उन्होंने बताया कि संभवतः एमपी में किसी व्यक्ति द्वारा अफ्रीकन सूअर या उसका फ्लेश लाया गया होगा, जिससे यह बीमारी फैली है. इस कारण से संभवत यह बीमारी सूअरों में फैली है. हालांकि इस बीमारी से इंसानों को कोई भी खतरा नहीं है. यह बीमारी केवल सूअरों में ही फैलती है. अब यह स्पष्ट हो गया है कि एकाएक सूअरों की मौत क्यों हो रही है.

संक्रमित क्षेत्रों पर विशेष नजर

उप संचालक पशु विभाग ने बताया कि यह बीमारी सबसे पहले मध्य प्रदेश के रीवा, सागर, जबलपुर और दमोह में देखने को मिली थी. जिसके बाद अब शिवपुरी में सूअरों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. डॉक्टर तमोरी ने बताया कि इसका कोई उपचार नहीं हैं. वहीं इस पर नियंत्रण करने के लिए सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से जहां पर स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है, उसके आसपास एक किलोमीटर के एरिये में जितने भी सूअर हैं उनको पकड़ा जाए. जिससे इस बीमारी को आगे बढ़ने से रोका जा सके.

Tags: Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply