शिवपुरी- माधव नेशनल पार्क में दहाड़ेगी पन्ना की युवा बाघिन, जनवरी में ही शिफ्टिंग की तैयारी

शिवपुरी- माधव नेशनल पार्क में दहाड़ेगी पन्ना की युवा बाघिन, जनवरी में ही शिफ्टिंग की तैयारी


सुनील रजक/शिवपुरी. शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अब बाघों को लाने की तैयारियां पूर्ण हो गई है. माधव नेशनल पार्क में प्रबंधन पूरी तरह से बाघ लाने के लिए पूरी तरह तैयार हो चुका है. वहीं इसकी तारीख 15 जनवरी तय की गई थी अब 15 जनवरी से पहले ही माधव नेशनल पार्क के प्रबंधन ने बाघ लाने की तैयारी पूरी कर ली है. अब माधव नेशनल पार्क में बाघ लाने की तारीख केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के हाथ में है.

आपको बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में युवा बाघ-बाघिन का जोड़ा पन्ना टाइगर रिजर्व से लाया जाएगा वहीं पन्ना टाइगर रिजर्व से यह जोड़ा शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में दहाड़ेगा शिवपुरी सहित अन्य जगह के सैलानी अब माधव नेशनल पार्क में युवा बाघिन के जोड़े की दहाड़ सुन सकेंगे वहीं शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में अब पन्ना के युवा बाघिन का जोड़ा दहाड़ेगा, इसके साथ ही एक नर बाघ को भी माधव नेशनल पार्क में लाया जाएगा.

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघों के लिए 5 हेक्टेयर में बाड़ा भी बनकर तैयार हो गया है जिसमें पहले युवा बाघिन के जोड़े और एक नर बाघ को उस में रखा जाएगा जिसमें उनकी देखरेख की जाएगी जिसके बाद उन्हें माधव नेशनल पार्क में छोड़ा जाएगा.

शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में बाघ आने से बढ़ेंगे पर्यटक
आपको बता दें कि शिवपुरी में बाघ आने से पर्यटकों का जमावड़ा बढ़ने को देखने मिलेगा वहीं शिवपुरी से लगा हुआ कूनो जिसमें अभी चीते लाए गए हैं जो कि शिवपुरी से होकर ही सैलानी श्योपुर पहुंच सकेंगे इसी क्रम में शिवपुरी में भी पर्यटकों का जमावड़ा बढ़ता हुआ देखने को मिलेगा.

सेटेलाइट रेडियो कॉलर लगाकर निगरानी रखी जाएगी
माधव नेशनल पार्क में जो टाइगर लाए जा रहे हैं. उन पर सेटेलाइट रेडियो कॉलर लगाकर निगरानी रखी जाएगी यह इसलिए किया जाएगा जिससे पता चल सके कि टाइघर कहां-कहां विचरण कर रहे हैं. रेडियो कॉलर लगाने की यह प्रक्रिया वाइट लाइट के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक स्तर से की जा रही है.

Tags: Madhya pradesh news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply