शिवपुरी के सांख्य सागर झील में बोटिंग बंद होने से पर्यटन ठप, लाखों का कारोबार प्रभावित

शिवपुरी के सांख्य सागर झील में बोटिंग बंद होने से पर्यटन ठप, लाखों का कारोबार प्रभावित


सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी की सांख्य सागर झील चांदपाठा में सैलानी बोटिंग का आनंद नहीं ले पा रहे हैं. झील में हर तरफ जलकुंभी पसरी हुई है. बोटिंग के लिए रखे क्रूज़ को भी जलकुंभी ने चारों तरफ से जकड़ लिया है जिससे यहां बोटिंग बंद हो गई है. इस वजह से पर्यटकों ने यहां आना छोड़ दिया है, इससे पर्यटन उद्योग को लाखों का नुकसान हो रहा है.

नये साल में भी शिवपुरी की प्रसिद्ध चांदपाठा झील में सैलानी नौका विहार का आनंद नहीं ले पा रहे हैं. यहां आने वाले सैलानी मायूस होकर वापस लौट जा रहे हैं. इन सबके बीच वन विभाग की ओर से टूरिस्ट विलेज के मैनेजर को एक आदेश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि झील में जलकुंभी पनप गई है इसलिए सांख्य सागर झील में बोटिंग बंद रहेगी. इस वजह से आगामी आदेश तक यहां सैलानी नौका विहार का लुत्फ नहीं उठा सकेंगे.

टूरिस्ट विलेज होटल के कर्मचारी सद्दाम खान ने बताया कि नई साल पर उन्हें 30 से 35 हज़ार की बोट क्लब से आमदनी होती थी. वहीं, वीकेंड पर शनिवार और रविवार को 15,000 रुपये के आसपास कमाई होती थी. इसके अलावा, महीने के अन्य दिनों में तीन से पांच हज़ार रुपये की आमदनी होती है. लेकिन अब महीने में लाखों रुपए के आसपास की आमदनी नहीं हो पा रही है. इसके चलते टूरिज्म को नुकसान पहुंच रहा है.

रामसर साइट का दर्जा मिला, फिर भी संरक्षण व संधारण का कार्य नहीं

चांदपाठा को 26 जुलाई, 2022 को रामसर साइट का दर्जा मिला है. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल के बड़े तालाब के बाद दूसरी रामसर साइट शिवपुरी चांदपाठा है. इसके बाद भी यहां संरक्षण व संधारण का कार्य नहीं कराया जा रहा है. बता दें कि, चांदपाठा झील 3.4 वर्ग किलोमीटर में फैली है, जहां सैलानियों को बोटिंग का अलग आनंद आता है. लेकिन जिस जगह से बोटिंग शुरू होती है, वहां काफी जलकुंभी पसरी है.

बजट की कमी के कारण नहीं हट रही जलकुंभी

शिवपुरी की चांदपाठा झील में अलग-अलग चार जगहों पर 100-100 मीटर में जलकुंभी झील को जकड़े हुए है. बजट नहीं होने के कारण जलकुंभी की सफाई नहीं हो पा रही है. बीते सात माह में जलकुंभी के कारण 41 दिन बोटिंग बंद रही है. इनमें जून माह में पांच दिन, जुलाई में छह दिन, अगस्त में दो दिन, सितंबर में 12 दिन, अक्टूबर में दो दिन, नवंबर में छह दिन, और साल के आखिरी महीने दिसंबर में 16 दिन बोटिंग बंद रही है. वहीं, वर्ष 2023 के शुरुआती नौ दिन में भी बोटिंग नहीं हो सकी है.

Tags: Mp news, MP tourism, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply