शादी से पहले दुल्हन ने लगाई चपत, मंडप की जगह थाने पहुंचा था दूल्हा, अब यारों के साथ हुई गिरफ्तार

शादी से पहले दुल्हन ने लगाई चपत, मंडप की जगह थाने पहुंचा था दूल्हा, अब यारों के साथ हुई गिरफ्तार


खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की मेनगांव थाना पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया. 12 जून को खरगोन कोर्ट में शादी करने पहुंचे दूल्हे और बारात को लुटेरी दुल्हन ने विवाह के पहले 1 लाख 10 हजार की चपत लगाई थी. दुल्हा बारात लेकर न्यायालय पहुंच गया, लेकिन सराफे से सामान खरीदने के नाम पर खरगोन शहर से 2 किलोमीटर पहले मेनगांव थाना क्षेत्र में एक लाख रुपये लेकर लूटेरी दुल्हन ममता और मुख्य आरोपी लंकेश और सुरेश फरार हो गए थे.

परेशान दूल्हा और बारात  पुलिस थाने पहुंच गए थे. मेनगांव पुलिस ने धामनोद थाने के डोल निवासी दूल्हा रामेश्वर वानखेडे और बाराती राहुल जितेन्द्र की शिकायत पर धारा 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. मेनगांव पुलिस ने लुटेरी दुल्हन मामता और मुख्य आरोपी लंकेश और सुरेश को मेनगांव थाने के अजावद गांव से किया गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सीजेएम न्यायालय में पेश किया.

गैंग का हुआ खुलासा

न्यायालय ने लुटेरी दुल्हन को एक दिन और दोनों आरोपी लंकेश और सुरेश को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है. पुलिस पूछताछ में लुटेरी दुल्हन गैंग से और भी खुलासे हो सकते है. पुलिस को भी आशंका है कि आरोपियों के तार किसी नेटवर्क या गिरोह से जुड़े है. पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है. प्रोबेशनरी अधिकारी आईपीएस आनंद कलादगी ने मीडिया को बताया कि 12 जून को मेनगांव थाने में शिकायत हुई थी कि लुटेरी दुल्हन और उसके दो साथियों ने  खरगोन कोर्ट में शादी करने पहुंचे दूल्हे और बारात के एक लाख 10 हजार रुपये लेकर फरार हो गये थे.

ये भी पढ़ें: पति के पीठ पीछे अफेयर चला रही थी पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर उजाड़ दिया सुहाग, अब दोनों गए जेल

जांच के बाद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन मामता और मुख्य आरोपी लंकेश और सुरेश को मेनगांव थाने के अजावद गांव से लंकेश के रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया. न्यायालय ने लुटेरी दुल्हन को एक दिन और दोनों आरोपियों को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा. पूछताछ में और खुलासे हो सकते हैं.

Tags: Crime News, Mp news



Source link

Leave a Reply