शादी के 13 दिन पहले पिता की मौत, तेरहवीं के दिन पड़े बेटी के फेरे, कैलाश विजयवर्गीय ने किया कन्यादान

शादी के 13 दिन पहले पिता की मौत, तेरहवीं के दिन पड़े बेटी के फेरे, कैलाश विजयवर्गीय ने किया कन्यादान


इंदौर. ये कहानी आपको भावुक कर देगी. बेटी की शादी के ठीक तेरह दिन पहले पिता की हार्ट अटैक में मौत हो गयी. जिस दिन पिता की तेरहवीं होना थी, ठीक उसी दिन औऱ उसी मुहूर्त में पिता की आखिरी इच्छानुसार बेटी की शादी कर ससुराल विदा किया गया. बेटी के कन्यादान और रस्मो रिवाज में पिता के दोस्त औऱ बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी जिम्मेदारी निभायी और बेटी के हाथ पीले कर दिए गए.

इंदौर में होटल वृंदावन के मालिक प्रदीप सिंह रघुवंशी 5 जनवरी को नहीं रहे. सुबह जिम में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. घर में बेटी की शादी थी. वे जिम जाने से पहले पत्नी से कहकर गए थे कि तैयार रहना, आज सबको बेटी की शादी का निमंत्रण देना है. लेकिन किस्मत को ये मंजूर नहीं था.

कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक मित्र थे प्रदीप
प्रदीप सिंह रघुवंशी बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के पारिवारिक मित्र थे. प्रदीप सिंह का परिवार उन्हें ताऊ कहकर बुलाता है. खुशी के मौके पर दुख के आने से परिवार टूट गया. किसी को कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करें. परिवार शादी टालना चाहता था. ऐसे मुश्किल समय में बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दोस्ती का फर्ज निभाया. परिवार वालों को ढांढ़स बंधाया और उन्हें प्रदीप की इच्छा और तय कार्यक्रम के अनुसार शादी करने के लिए राजी किया. पिता की आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए उसी दिन, उसी मुहूर्त में मौत के 13 दिन बाद बेटी की धूमधाम से शादी की गयी और उसे ससुराल विदा किया.

आपके शहर से (इंदौर)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

आसान नहीं था काम
विजयवर्गीय ने लड़का पक्ष और पंडितों-ब्राह्मणों से राय-मश‌विरा किया और परिवार को समझाया कि प्रदीप सिंह की दिली इच्छा थी कि बेटी की शादी खूब धूमधाम से हो. ऐसे में शादी को टालना या औपचारिकता करना ठीक नहीं रहेगा. तमाम पंडितों से राय ली गई. लड़का-लड़की दोनों पक्षों को समझाया गया. दोनों सहमत हो गए.

ये भी पढ़ें- एमपी में फिर शुरू हो रही है मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना, जल्द नोट करें ट्रेन का नाम और तारीख

विजयवर्गीय ने किया कन्यादान
जब वर वधु दोनों पक्ष सहमत हो गए तो सब कुछ पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक शादी की रस्में हुईं. कैलाश विजयवर्गीय ने बारातियों की आवभगत, स्वागत सत्कार कर उन्हें न केवल भोजन परोसा बल्कि बेटी का सपत्नीक कन्यादान भी किया. कैलाश विजयवर्गीय की प्रदीप सिंह रघुवंशी से करीब 30 साल पुरानी दोस्ती थी.

वो आखिरी रात
मौत से पहले प्रदीप सिंह गणेशजी को न्योता दे चुके थे. मंत्री तुलसी सिलावट और जीतू जिराती को भी घर निमंत्रण देकर आए थे. 4 जनवरी की शाम को उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मंत्रणा की. इस दौरान वाट्सअप पर निमंत्रण कार्ड भेजने के बारे में सबको काम सौंपे. साथ ही महिला संगीत सहित अलग-अलग प्रोग्राम में कौन-कौन सी पार्टी में लोग रहेंगे, इसके बारे में बताया. रात 11 बजे वे मंत्री तुलसी सिलावट और बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती के घर गए और उन्हें निमंत्रण दिया. फिर सुबह रोज की तरह जिम गए जहां उन्हें हार्टअटैक आ गया और वो चल बसे.

परिवार को अब तक यकीन नहीं
परिवार ने बताया- उनकी मौत का कारण समझ से परे है. कई बार तो वे जिम खुलने के पहले ही पहुंच जाते थे. हमने घटना वाली सुबह के जिम के सारे फुटेज देखे थे. इसमें रोज की तरह उन्होंने व्यायाम किया. मौत के कुछ ही देर पहले आखिरी में उन्हें रोज की तरह ट्रेड मिल की कसरत की और सहज हुए थे. फिर अचानक गिर गए और नहीं उठे. वे सालों से घर पर खुद ही प्रोटीन बनाकर लेते थे. दो दिन पहले ही प्रोटीन खत्म होने पर अपने लिए नया तैयार किया था. प्रदीप स्वास्थ्य के प्रति काफी सजग थे. उन्हें कोई व्यसन भी नहीं था. दो माह पहले ही उन्होंने अपना पूरा बॉडी चेकअप कराया था. इसमें सभी जांच रिपोर्ट नॉर्मल आई थीं.

Tags: Indore news. MP news, Kailash vijayvargiya, Madhya pradesh latest news, Positive Story



Source link

Leave a Reply