शहर के इस केंद्र से मुफ्त में सीखा योग, अब विदेश में बज रहा डंका – News18 हिंदी

शहर के इस केंद्र से मुफ्त में सीखा योग, अब विदेश में बज रहा डंका – News18 हिंदी


रिपोर्ट: सुनील रजक

शिवपुरी: शहर के एक योग केंद्र पर एक युवा ने शौकिया तौर पर मुफ्त प्रशिक्षण शुरू किया था, बाद में यह युवा राज्य स्तर और फिर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं में अपना हुनर दिखाने लगा. योग का सफर यहीं नहीं रुका. इनकी मास्टरी देख वियतनाम की एक कंपनी ने इन्हें हायर कर लिया और आज यह युवक विदेशियों को योग की ट्रेनिंग दे रहा है. सबसे खास बात यह कि ऐसे कई युवाओं को योग सिखाने वाले शहर के इस केंद्र में आज भी प्रशिक्षण मुफ्त में ही दिया जाता है.

शिवपुरी का मंगलम योग केंद्र, जहां से शहर के एक युवा पवन बघेल ने योग का निशुल्क प्रशिक्षण लिया था. प्रशिक्षण के बाद पवन ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग प्रतिभा का लोहा मनवाया. इन प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कई मेडल हासिल किए. इसके बाद पवन ने राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी से योग में डिग्री ली और अब योग ट्रेनर के तौर पर वियतनाम में विदेशियों को योग की ट्रेनिंग देर रहे हैं. पवन को वियतनाम में एक लाख रुपये प्रति माह के हिसाब से एक कंपनी ने बतौर ट्रेनर हायर किया है.

यह केंद्र 10 साल से दे रहा योग का मुफ्त प्रशिक्षण
शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र में बच्चों को निशुल्क योग प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. बीते 10 सालों से मंगलम योग प्रशिक्षण केंद्र का संचालन किया जा रहा है. यहां के कई योगा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपना नाम किया है. मंगलम योग केंद्र में प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर मनीष राठौर ने बताया कि उन्हें खुशी हो रही है कि इस केंद्र से प्रशिक्षण लेकर निकले कई खिलाड़ी शिवपुरी का नाम रोशन कर रहे हैं. उन्हीं में से एक पवन बघेल विदेशों तक योग को पहुंचाने में अपना योगदान दे रहे हैं.

Tags: Mp news, Shivpuri News, Yoga



Source link

Leave a Reply