शख्स के गले में पट्टा डालने का मामला: आरोपियों के घर चला हथौड़ा, 14 दिन के लिए भेजे गए जेल

शख्स के गले में पट्टा डालने का मामला: आरोपियों के घर चला हथौड़ा, 14 दिन के लिए भेजे गए जेल


भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक के गले में पट्टा डालकर उसे कुत्ते की तरह घुमाया था. अब इस मामले में बवाल मच गया है. इस घटना में जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपियों के घरों का अवैध निर्माण तोड़ दिया. आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्रवाई की जा रही है. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मामले पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने पुलिस कमिश्नर और कलेक्टर को आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर नजीर पेश करने को कहा था.

बता दें, जैसे ही जिला प्रशासन ने आदेश दिए वैसे ही नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता टीला जमालपुरा थाने पहुंचा. उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. दूसरी ओर, पुलिस कमिश्नर ने इस मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने लापरवाही बरतने पर टीला जमालपुरा थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच कर दिया है. पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बीच गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि घटना के 4-5 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके घरों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा. हम भोपाल के इस मामले में ऐसा एक्शन लेंगे, जिससे पूरे राज्य में संदेश जाएगा.

बजरंग दल ने किया हंगामा
उससे पहले मामले की खबर लगते ही बजरंग दल के कार्यकर्ता भी टीला जमालपुरा थाने पहुंच गए. उन्होंने यहां जोरदार प्रदर्शन किया. हिंदू संगठन ने आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरह से पीड़ित को आरोपियों ने प्रताड़ित किया है उसी तरह की कार्रवाई पुलिस द्वारा भी की जानी चाहिए.

धार्मिक स्वतंत्रता की लगी धाराएं
पीड़ित और उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक पर लगातार धर्मांतरण और मांस खाने का दबाव बना रहे थे. ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. यह भी आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक से लगातार पैसों की भी मांग कर रहे थे. पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं 365, 341, 342, 323, 327, 294, 427, 34 लगाई हैं.

इस तरह का व्यवहार निंदनीय- गृह मंत्री
बताया जा रहा है कि आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुद ये वीडियो वायरल किया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने देखा वो वीडियो. वह बहुत गंभीर किस्म का वीडियो है. मानव का मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. मैंने पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए कि इसकी जांच करके सत्यता पता करें. 24 घंटे के अंदर इस पर कार्रवाई करें.

Tags: Bhopal news, Mp news



Source link

Leave a Reply