विंध्य में कॉमेडी के बेताज बादशाह है कामता माखन, संघर्षों के बीच नहीं मानी हार, आज लाखों लोगों को चेहरे पर ला रहे मुस्कान

विंध्य में कॉमेडी के बेताज बादशाह है कामता माखन, संघर्षों के बीच नहीं मानी हार, आज लाखों लोगों को चेहरे पर ला रहे मुस्कान


आशुतोष तिवारी/रीवा. विंध्य के कवि सम्मेलनों में हास्य-व्यंग्य का एक ऐसा चेहरा जो आज पूरे क्षेत्र में मशहूर है. नाम है कामता माखन, जो बघेली में अपनी कॉमेडी के लिए घर घर में जाने जाते है. कामता छोटी फिल्मों के जरिए हंसी के साथ समाज में जागरूकता भी फैला रहे हैं.

आज भले ही कामता विंध्य क्षेत्र के लिए एक जाना पहचाना नाम बन चुके हैं. लेकिन इसके पीछे भी एक संघर्ष भरी कहानी है, जो उनके कठिन समय और परिस्थितियों के बारे में बताती है. आज इनकी लोकप्रियता जितनी तेजी से बढ़ रही है, उसी तरह शुरुआती दिनों में रुकावटें भी आई थी. विपरीत हालातों का सामना करते हुए, अपने भीतर के कलाकार को लोगों के सामने पेश करते रहे.

लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहे कामता

कामता मनगवां तहसील अंतर्गत महमूदपुर गांव के मूल निवासी है. कामता के पिता का नाम शिवबहोर सेन और माता का नाम कैलाश बाई सेन है. कामता की शुरुआती पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई थी. धीरे-धीरे मध्यम वर्गीय परिवार में पले बढ़े कामता माखन की रुचि पढ़ने लिखने और हिंदी साहित्य में हुई. और कामता एक हास्य कवि के रूप में पहचाने जाने लगे.

कामता बताते है कि कक्षा 7वीं और 8वीं में ही उन्हें कविता सुनने की रुचि हो गई थी. बगल के गांव तिवनी में आयोजित होने वाले कवि सम्मेलन में अक्सर पहुंचा करते थे. और कवियों को देखकर ही उन्हें हास्य और कॉमेडी करने का हुनर पैदा हुआ. इसके अलावा मूवी देखकर एक्टिंग और कॉमेडी को और निखारा है. कामता जॉनी लीवर, राजपाल यादव और गोविंदा के बहुत बड़े फैन है. और आज कामता सेकंडो में हजारों लाखों की भीड़ के चेहरे में मुस्कान ला देते है.

यूट्यूब में शॉर्ट फिल्म में बनाते है

कामता माखन बताते है कि मेरा मन बचपन से ही पढ़ाई में कम शरारत और खेलकूद में ज्यादा रहता था. गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ने के बाद कामता 11वीं 12वीं की पढ़ाई कमला नेहरू विद्यालय रीवा से की. उसके बाद ग्रेजुएशन अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से किया. धीरे धीरे कामता को स्टेज में कॉमेडी और हास्य कविता करने के ऑफर मिलने लगे. और जल्द ही कामता ने पूरे विंध्य में एक हास्य कलाकार के रूप में अपनी मजबूत पहचान बना ली. आज विंध्य के हर घर में कामता माखन जाने जाते है. और स्टेज शो और यूट्यूब में शॉर्ट फिल्म और कवि सम्मेलनों में जाकर अच्छी खासी कमाई भी कर लेते है.

Tags: Comedian, Local18, Madhya pradesh news, Rewa News



Source link

Leave a Reply