लोगों धमकाने वाली 19 साल की लेडी डॉन गिरफ्तार, रिवॉल्वर और चाकू के साथ हैं सोशल मीडिया पोस्ट

लोगों धमकाने वाली 19 साल की लेडी डॉन गिरफ्तार, रिवॉल्वर और चाकू के साथ हैं सोशल मीडिया पोस्ट


उज्जैन. सजने, संवरने की उम्र में जिन हाथों में लिपस्टिक या काजल होना चाहिए, उन हाथों में धारदार हथियार और होठों पर लिपस्टिक की जगह सिगरेट नजर आ रही है. उज्जैन की पंवासा थाना पुलिस ने आनंद नगर की रहने वाली एक 19 साल की लड़की को गिरफ्तार किया है. लड़की पर आरोप है कि वह एक महिला को हथियार से डरा धमका रही थी. जब पुलिस ने छानबीन की तो सोशल मीडिया पर लड़की के रिवाल्वर और चाक़ू के साथ फोटो मिले हैं.

उज्जैन पंवासा थाना पुलिस ने एक ऐसी युवती को पकड़ा है, जिसने सोशल मीडिया पर आतंक मचा रखा था. पंवासा थाना में एक महिला ने शिकायत की थी कि पंवासा मल्टी के पास एक लड़की धारदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रही है. पुलिस ने जांच की तो पता चला कि लड़की नानाखेड़ा इलाके के आनंद नगर की रहने वाली 19 वर्षीय सोनिया उर्फ़ नेपु थापा है. उसने सोशल मीडिया के इंस्टग्राम अकाउंट पर कुछ फोटो डाले हैं. इनमें कुछ फोटो पिस्टल के साथ तो, कुछ फोटो में सिगरेट पीते हुए नजर आ रही है. इसके साथ ही कुछ फोटो में केप्शन लिखा है 302 ,307,. इस आतंक मचाने वाली लड़की को पंवासा पुलिस ने चाकू के साथ धर दबोचा.

राह चलते लोगों को दिखाया चाकू
थाना प्रभारी पंवासा गजेन्द्र पचोरिया और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि पंवासा मल्टी के पास आम रास्ते पर एक महिला लोहे का तेज धारदार तड़तडीदार चाकू लहरा कर लोगों को डरा धमका रही है. इससे राहगीरों में काफी खौफ है. सूचना पर घेराबंदी कर आरोपी युवती से एक लोहे का तेज धारदार तड़तडीदार चाकू जप्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी पंवासा गजेन्द्र पचोरिया ने बताया कि उज्जैन आईजी, डीआईजी, एसपी, के निर्देशन में हम लगातार सोशल मीडिया पर अराजकता फैला रहे युवाओं औऱ लोगों पर नजर बनाए हुए हैं.

आपके शहर से (उज्जैन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

सोशल मीडिया अकांउट पर हथियारों के साथ शेयर किए फोटो
टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश के पालन में हमने आज एक लड़की को पकड़ा है. वह सोशल मीडिया इंस्टाग्राम आईडी पर लगातार अपने हत्यारों के साथ फोटो शेयर कर रही थी. इससे पहले इस लड़की को कुछ लड़कों ने चाकू मारे थे. ये घटना मक्सी रोड गोपालपुरा के आसपास हुई थी. जांच कर पता किया जा रहा है कि युवती किन- किन लोगों के संपर्क में है. हमने लड़की के पास से चाकू बरामद किया है. बाकी युवती से पूछताछ की जा रही है. कुछ फोटो में लड़की पिस्टल के साथ दिख रही है. हम क्लियर कर रहे है कि पिस्टल नकली है या असली है.

Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral news, Social Media Viral, Ujjain news



Source link

Leave a Reply