लालच में डूबे पति ने पत्नी से कहा- लोन निकलवा लो, मना किया तो दांतों से काट ली नाक  – News18 हिंदी

लालच में डूबे पति ने पत्नी से कहा- लोन निकलवा लो, मना किया तो दांतों से काट ली नाक  – News18 हिंदी


सुनील रजक

शिवपुरी. मध्य प्रदेश के शिवपुरी में लालच में अंधे होकर एक शख्स ने दांतों से अपनी पत्नी की नाक काट दी. घटना जिले के करैरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-8 की है. यहां एक लालची पति ने अपनी पत्नी से कहा कि उसे पैसों की जरूरत है, इसलिए अपने नाम से लोन निकाल लो. पत्नी ने मना किया तो दोनों में विवाद हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने अपने दांतों से पत्नी की नाक को काट लिया. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक सुखबती जाटव (35 वर्ष) आंगनबाड़ी में सहायिका है. वो गुरुवार को दोपहर में अपने घर के बाहर बैठी थी. तभी उसका पति अमर सिंह वहां आया और कहने लगा कि उसे पैसों की जरूरत है, इसलिए अपने नाम से लोन निकलवा लो. पति की करतूतों से वाकिफ महिला ने लोन लेने से मना कर दिया तो पति उसके साथ मारपीट करने लगा. मारने-पीटने के बाद भी पति को संतुष्टि नहीं मिली तो उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी को नाक पर जोर से काट लिया. इस घटना में महिला की नाक कट गई है.

पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना तुरंत डायल 100 को दी. जिसके बाद डायल 100 की टीम मौके पर पहुंची और घायल महिला को लेकर थाने आई. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. घायल महिला ने अपने पति के खिलाफ करैरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

पति दो लाख रुपये का लोन लेने की मांग कर रहा था

पीड़िता सुखबती जाटव ने बताया कि उसका पति अमर सिंह उसके नाम से दो लाख रुपये का लोन निकलवाना चाहता था. लेकिन उसकी गलत हरकतों को देखते हुए वो इसका विरोध कर रही थी. गुरुवार को पति उसके साथ इसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा. जब उसने लोन लेने से फिर इनकार किया, तो गुस्से में आकर अमर सिंह ने अपने दांतों से उसकी नाक काट ली.

Tags: Bank Loan, Crime News, Husband Wife Dispute, Mp news, Shivpuri News



Source link

Leave a Reply