रीवा विमान हादसा : ट्रेनी पायलट के सिर में गहरी चोट, लेकिन हालत खतरे से बाहर

रीवा विमान हादसा : ट्रेनी पायलट के सिर में गहरी चोट, लेकिन हालत खतरे से बाहर


रीवा. रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरी गांव में दुर्घटना ग्रस्त विमान के ट्रेनी पायलट की हालत गंभीर बनी हुई है. उसके सिर में चोट है. हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक पायलट की हालत खतरे से बाहर है. घटना की तमाम जानकारी और घायल पायलट का हालचाल जानने रीवा संभाग के एडीजी केपी वेंकटेश्वर राव और संभागायुक्त अनिल सुचारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए हैं.

रीवा में गुरुवार देर रात हुए विमान हादसे में ट्रेनर पायलट विमल कुमार की मौत हो गई. विमान को उड़ा रहे ट्रेनी पायलट सोनू यादव को दुर्घटना के कारण गंभीर चोटें आई हैं. उसके सिर में गहरी चोट होने के कारण संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोनू यादव से मुलाकात करने संभागीय अधिकारी एडीजी और कमिश्नर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल पायलट का हालचाल जाना. बाद में डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए.

ट्रेनिंग के दौरान हादसा
गुरुवार की रात तकरीबन 11:00 बजे एक ट्रेनी विमान ने प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी. मगर उड़ान भरने के 1 घंटे बाद ही उसके क्रैश होने की खबर हवाई पट्टी प्रबंधन को मिली. उसके बाद घटना की जानकारी रीवा जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को दी गई. मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने दुर्घटनाग्रस्त विमान में घायल हुए दोनों पायलटों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. मगर हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों पायलटों में से एक मुख्य पायलट कैप्टन विमल कुमार ने अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया. एक अन्य घायल प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिनका उपचार संजय गांधी अस्पताल में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-घने कोहरे के बीच रीवा में ट्रेनी विमान क्रैश : ट्रेनर कैप्टन की मौत, प्रशिक्षु पायलट गंभीर रूप से घायल

बातचीत नहीं कर पा रहा है घायल पायलट
डॉक्टरों का कहना है हादसे में घायल प्रशिक्षु पायलट सोनू यादव के सिर में गहरी चोट आई है. इसकी वजह से फिलहाल वो किसी से कोई बातचीत नहीं कर पा रहे हैं. डॉक्टरों की निगरानी में उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है. डॉक्टरों का कहना है सिर में गहरी चोट होने की वजह से उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं.

ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ. माना जा रहा है घने कोहरे के कारण ट्रेनी विमान पेड़ से टकराया फिर बाद में मंदिर के गुंबद से टकराकर नीचे गिर गया. उसमें सवार कैप्टन विमल कुमार ने अपनी जान गंवा दी. हादसे में घायल एक अन्य प्रशिक्षु पायलट का इलाज जारी है.

Tags: Madhya pradesh latest news, Plane Crash, Rewa News



Source link

Leave a Reply