रीवा में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति का पर्व, किला परिसर के मेले में भारी भीड़

रीवा में धूमधाम से मनाया जा रहा मकर संक्रांति का पर्व, किला परिसर के मेले में भारी भीड़


रिपोर्ट – आशुतोष तिवारी
रीवा. भारत प्राचीन मान्यताओं परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने वाला देश है यहां त्यौहार, उत्सव, मेला का कला और संस्कृति की तरह ही विशेष महत्व है. पूरा देश आज मकर संक्रांति का त्यौहार मना रहा है. रीवा में भी इस पर्व की धूम है. श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए घरों से निकलते हुए दिखाई दिए. वहीं शहर के प्रमुख स्थानों में मेला लगा हुआ है. मकर संक्रांति के पर्व पर किला परिसर में मेला लगने के साथ ही देवतालाब के शिव मंदिर में विशाल मेला लगता है. इसी तरह क्योंटी, बिरसिंहपुर, गुढ़ के कष्टहर नाथ, कोठी कम्पाउंड के मनकामेश्वर देवालय में भक्त पहुंच रहे है और मंदिरों में जा कर भगवान से आशीर्वाद ले रहे हैं.

वही मेले में भक्तों द्वारा पूजा-अर्चना करने के साथ ही मेले में खरीदी की गई है. मेला स्थल में व्यापारियों ने अपना डेरा जमाया हुआ है. जहां घरेलू सामानों के लिए सामग्री की दुकानों के साथ-साथ खाने-पीने के स्टॉल व्यापारी लगा रहे हैं.तो वहीं फूल-प्रसाद व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें लगाई है. मनोरंजन के लिए झूला व अन्य व्यापारी मेला स्थल में अपने सामान लेकर पहुंचे हैं जहां लोग इसका आनंद उठा सकेंगे.

सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाए जाने वाले मकर संक्रांति पर्व को रीवा वासी उत्साह के साथ मना रहे है.शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ दिखाई दी. पुलिस ने भी भीड़ पर निगरानी कर रही हैऔर सुरक्षा के इंतजाम कर रही है.शहर के महामृत्युंजय मंदिर के किला परिसर में सैकड़ों की तदाद में भक्त मकर संक्रांति पर्व पर पहुंचे और पूजा-अर्चना करने के साथ ही मेले का आनंद भी उठाते हुए दिखाई दिए.

भक्तों की भीड़ को देखते हुए किला प्रशासन और पुलिस एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुरक्षा के तमाम व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की है. मंदिर पहुंचने वाले भक्तों के लिए सुविधा बनाने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए हैं तो वहीं मेला स्थल में किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए तैयारी भी की गई है.

Tags: Makar Sankranti



Source link

Leave a Reply