रीवा में थर्ड लेग फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, जानिए कहां-कहां हुआ रूट डायर्वजन

रीवा में थर्ड लेग फ्लाईओवर का निर्माण शुरू, जानिए कहां-कहां हुआ रूट डायर्वजन


आशुतोष तिवारी

रीवा: शहर के सिरमौर चौराहे फलाईओवर की थर्ड लेग का निर्माण बुधवार से शुरू हो गया. मुख्य चौराहा होने के कारण यहां पर रूट डायवर्ट कर दिया गया है. थर्ड लेग के निर्माण में 29 करोड़ 61 लाख रुपये में खर्च होंगे. नए बनने वाले फ्लाईओवर से तीन रास्ते मिलेंगे. जिसमें सिरमौर चौराहे से सुभाष तिराहे तक बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 220 मीटर होगी, जबकि चौड़ाई साढ़े 12 मीटर रखी जाएगी.

वहीं सुभाष तिराहा से विश्वविद्यालय रोड तक ये फ्लाईओवर 250 मीटर का बनाया जाएगा और सुभाष तिराहा से बोदा रोड तक फ्लाईओवर की लंबाई 270 मीटर रखी जाएगी. इन दोनों मार्गों पर फ्लाईओवर की चौड़ाई साढ़े आठ मीटर होगी. वहीं सुभाष तिराहे से बोदा की ओर जाने वाले मार्ग का भी चौड़ीकरण कार्य शुरू हो गया है. नीम चौराहे तक इस मार्ग को फोरलेन किया जाएगा.

ऐसे रहेगा रूट डायवर्जन
11 जनवरी से ही वाहनों के आवागमन मार्ग में परिवर्तन किया गया है. यूनिवर्सिटी से सिरमौर चौक आने वाले सभी चार पहिया वाहन नीम चौराहा, बोदाबाग से लाडली लक्ष्मी मार्ग होते हुए गुप्ता पेट्रोल पंप अथवा कॉलेज चौराहा मार्ग पर पहुंचेंगे. सुभाष चौक से दोपहिया वाहन, ऑटो तथा अन्य वाहन बोदाबाग रोड का उपयोग कर अंगूरी बिल्डिंग मार्ग से होते हुए मुख्य पोस्ट ऑफिस के पास सिरमौर चौराहे पर पहुंच पाएंगे.

इन मार्गों पर भी बदला रूट
इसी तरह सिरमौर चौक से यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाले ट्रैफिक के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. ये वाहन कालेज चौराहा, आकाशवाणी केंद्र के बगल से होते हुए बोदाबाग-नीम चौराहा पर पहुंचेंगे. यहां से स्टेडियम तिराहे पर जा सकेंगे. आईजी आफिस के डायवर्जन मार्ग का उपयोग करके सभी ऑटो बोदाबाग-नीम चौराहा होते हुए स्टेडियम तिराहा पहुंचकर यूनिवर्सिटी की ओर जाएंगे.

Tags: Mp news, Rewa News



Source link

Leave a Reply