रीवा में आसमान छू रहे पीएम मोदी, बाबा रामदेव, सलमान और अक्षय कुमार, पतंगों पर हैं सवार

रीवा में आसमान छू रहे पीएम मोदी, बाबा रामदेव, सलमान और अक्षय कुमार, पतंगों पर हैं सवार


आशुतोष तिवारी/रीवा. देश में मकर संक्रांति का त्योहार हो और आसमान में पतंग न दिखाई दे ये हो नहीं सकता. ये एक परंपरा की तरह है. वैसे तो भारत में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी का जबर्दस्त प्रचलन है. मध्य प्रदेश के रीवा में भी लोग जमकर पतंगबाजी कर रहे है. लेकिन इस बार रीवा में पतंगबाजी की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सलमान खान, अक्षय कुमार की वजह से हो रही है.

दरअसल प्रत्येक वर्ष कुछ न कुछ नया थीम लेकर रीवा के व्यवसायी पतंग बनाया करते हैं. इस बार के पतंगों में उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, और बाबा रामदेव की तस्वीर लगा के रखी है. इसके साथ पतंगों में खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और सलमान खान की तस्वीरें भी हैं. सबसे ज्यादा पीएम मोदी की पतंग कोलोग खरीद रहे है.

खास बात यह है की पतंगबाजी सिर्फ मकर सक्रांति में नहीं होती. बल्कि इस दिन से पतंगबाजी की शुरुआत होती है. और फिर महीनों तक पतंग उड़ाई जाती है. पतंग के शौकीन लोग जम कर पतंग, मांझा, और धागे की खरीदारी करते है. रीवा में भी पतंग के स्टॉक के स्टॉक बिक गए.

रीवा में पीएम मोदी, सुपर स्टार सलमान खान, और खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की पतंगे आसमान छू रही है. पतंग के कारोबारी बताते हैं कि पतंग के प्रत्येक स्टॉल से अब तक उन्होंने दो से तीन हजार पतंगे अब तकबेची है. इसका सीधा मतलब यह है किप्रत्येक व्यापारी ने 20 से 40 हजार रुपए के बीच में पतंग की बिक्री की है.

Tags: Madhya pradesh news, Rewa News



Source link

Leave a Reply