रीवा जिला अस्पताल एमपी में सबसे अच्छा: स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर वन, केंद्र सरकार ने दिया तमगा

रीवा जिला अस्पताल एमपी में सबसे अच्छा: स्वास्थ्य सेवाओं में नंबर वन, केंद्र सरकार ने दिया तमगा


रीवा. रीवा जिले के कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय को भारत सरकार ने गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया है. इससे रीवा का जिला अस्पताल मध्यपदेश का सर्वश्रेष्ठ अस्पताल माना जा रहा है. इसके साथ ही इसे 95% अंकों के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र दिया गया है. इसके अलावा नरसिंहपुर और दमोह जिले के अस्पतालों को भी इसमें शामिल किया गया है.

रीवा जिले को 2022 में कई उपलब्धियां हासिल हुईं. साल के अंतिम कार्य दिवस पर जिले को बड़ी उपलब्धि मिली. कुशाभाऊ ठाकरे जिला चिकित्सालय रीवा को 95 प्रतिशत अंकों के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला. यह प्रमाण पत्र भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एनक्यूएएस (NQAS Program) प्रोग्राम के तहत प्राप्त हुआ है. रीवा के अलावा प्रदेश के केवल दो जिला अस्पतालों को ही गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है. इसमें जिला अस्पताल नरसिंहपुर को 92 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिला अस्पताल दमोह को 90 प्रतिशत अंकों के साथ गुणवत्ता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है.

पिछले दो साल से सुविधाओं में सुधार के प्रयास किए जा रहे थे
रीवा जिला अस्पताल केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्धारित मानकों पर किए गए मूल्यांकन में प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ जिला अस्पताल बना है. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि जिला चिकित्सालय रीवा में अधोसंरचना विकास तथा स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए पिछले दो वर्षों से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. विभागीय बजट के अतिरिक्त खनिज मद से भी जिला अस्पताल में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं. जिला अस्पताल में दी जा रही सेवाओं और सुविधाओं का भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम ने मूल्यांकन किया.

कलेक्टर ने स्वास्थ्यकर्मियों को दी बधाई
अस्पताल में आईसीयू बेडों की स्थिति, ब्लड बैंक के संचालन, पैथॉलाजी, दुर्घटना के बाद आपातकालीन सेवाएं देने साथ ही साथ प्रसव की सुविधाओं का मूल्यांकन किया गया. जिला अस्पताल में एसएनसीयू, पोषण पुनर्वास केन्द्र, ऑपरेशन थियेटर, फार्मेसी और रेडियोलॉजी सुविधाओं का भी मूल्यांकन किया गया. निर्धारित मानकों पर जिला चिकित्सालय को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए. इसके साथ जिला चिकित्सालय को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला. कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ ही अन्य सेवाएं देने वालों को इस उपलब्धि में सहयोग देने के लिए बधाई दी है.

Tags: Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Positive News, Rewa News



Source link

Leave a Reply