रीवा के इस कलाकार की बदली किस्मत, YouTube की कमाई से खरीदी 25 लाख की कार – News18 हिंदी

रीवा के इस कलाकार की बदली किस्मत, YouTube की कमाई से खरीदी 25 लाख की कार – News18 हिंदी


रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी

रीवा. आज के इस डिजिटल युग में यूट्यूब केवल मनोरंजन का साधन नहीं रह गया है. यूट्यूब के उपयोग से कई लोकल टैलेंट उभर कर सामने आए है. और इसी माध्यम के जरिए उन्होंने बंपर कमाई भी की है. यूट्यूब से उन्हें रोजगार मिल गया है. हम बात कर रहे है विंध्य के एक ऐसे उभरते हुए कलाकार की जिन्होंने YouTube की कमाई से 25 लाख रुपए की महंगी कार खरीदी है.

अविनाश तिवारी विंध्य क्षेत्र के बघेली कलाकार हैं. यूट्यूब के लिए बघेली बोली में फिल्म और वीडियो बनाते है. यूट्यूब की वीडियो से अविनाश को न सिर्फ पहचान मिली है. बल्कि इस माध्यम ने उनकी पूरी लाइफ स्टाइल को ही बदल दी है. यूट्यूब में अविनाश के 1.14 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अविनाश के वीडियो के मिलियन में व्यूज आते है. यूट्यूब के बदौलत ही अविनाश विंध्य क्षेत्र के स्टार बन गए है. और यूट्यूब के पैसे से ही अविनाश ने अब बड़े पर्दे के लिए फिल्म बनाने लगे है.

हाल ही में अविनाश ने एक महंगी कार खरीदी है. जिसका नाम है Harrier जो Tata कंपनी की कार है. इस कार की ऑनरोड कीमत 26 लाख रुपए है. अविनाश की तरह ऐसे कई लोग है जो यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर रहे है.

आप भी कर सकते है बंपर कमाई
यदि आप भी यूट्यूब में अपना चैनल बनाते हैं. और आपके बेहतर कंटेंट के बदौलत लोग आपको इस प्लेट फार्म पर देखना और सुनना पसंद करते है. तो आप भी आसानी से यूट्यूब में पैसा कमा सकते हैं.
दरअसल इस प्लेटफॉर्म पर कमाई का एक बड़ा तरीका विज्ञापन है. यूट्यूब में आप जो भी वीडियो देखते हैं. तो बीच बीच में ऐड आने लगते है. इन्ही की वजह से कंपनी को कमाई होती है और इसकी कमाई से क्रिएटर को पेमेंट मिलती है, लेकिन इसके लिए जरूरी है की आपका अकाउंट मोनेटाइज होना चाहिए.
इसलिए यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना अकाउंट मोनेटाइज कराना होगा. जिसके लिए आपको यूट्यूब की कुछ जरूरी शर्तों का पालन भी करना होगा.

Tags: Madhya pradesh news, Mp news, Rewa News, Social Media Accounts, Youtube, YouTubers



Source link

Leave a Reply