रिश्तेदार को फोन कर बोला अलविदा, फिर पत्नी और 4 बच्चों संग ठेकेदार ने किया ऐसा काम कि सब दहल गए

रिश्तेदार को फोन कर बोला अलविदा, फिर पत्नी और 4 बच्चों संग ठेकेदार ने किया ऐसा काम कि सब दहल गए


भोपाल. राजधानी भोपाल से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक ठेकेदार ने अपने भांजे को फोन कर अलविदा कहा फिर पत्नी और बच्चों संग मिलकर जहर खा लिया. फिलहाल इन्हें हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सबका इलाज जारी है. पुलिस ने मामले में ठेकेदार के घर से हिसाब की एक डायरी बरामद की है.

मामला भोपाल के खजूरी थाना इलाके का है. यहां बैरागढ़ कलां गांव के रहने वाले ठेकेदार किशोर जाटव ने परिवार समेत खुदकुशी की कोशिश की. ठेकेदार ने पत्नी सीता जाटव और 15 साल,  10, 8 और 12 साल के चार बच्चों के साथ मिलकर जहर खा लिया. जब सब की तबीयत खराब होने लगी तो रिश्तेदारों ने उन्हें तत्काल हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया.

भांजे को फोन कर बोला अलविदा
फिलहाल इन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. खुदकुशी की कोशिश से पहले ठेकेदार किशोर जाटव ने अपने भांजे को फोन कर अलविदा कहा और फोन काट दिया था. डीएसपी विजय खत्री के मुताबिक किशोर जाटव ठेकेदारी का काम करता है. कुछ समय से उसका काम ठीक नहीं चल रहा था. किशोर जाटव ने कई लोगों से एडवांस लिया था, लेकिन काम नहीं कर पाया. इस कारण वह परेशान चल रहा था.

आपके शहर से (भोपाल)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

कर्ज से परेशान होकर उठाया सुसाइड का कदम
पुलिस को आशंका है कि आर्थिक तंगी और काम पूरा न कर पाने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस ने मौके से एक डायरी बरामद की है. इस डायरी में पैसों का हिसाब किताब लिखा गया है.पुलिस अब इस आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Tags: Bhopal news, Bhopal News Updates, Family suicide, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates



Source link

Leave a Reply