योग दिवस पर आदिपुरुष मूवी का अनोखा विरोध, लोगों ने हंसते-हंसते किया प्रदर्शन

योग दिवस पर आदिपुरुष मूवी का अनोखा विरोध, लोगों ने हंसते-हंसते किया प्रदर्शन


अभिलाष मिश्रा/इंदौर: फिल्म आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद से ही मूवी को लेकर लोगों में तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखी गई है. फिल्म के कुछ डायलॉग और सीन्स को लेकर सोशल मीडिया से लेकर जगह-जगह पर विरोध जारी है. इसी कड़ी में योग दिवस पर इंदौर में आदिपुरुष मूवी को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.

योग दिवस की शाम इंदौर के लोगों ने आदिपुरुष के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को हंसी का पात्र बताया और हास्य योगा करते हुए मूवी का विरोध किया. उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन से और सरकार से इस मूवी को बैन करने की मांग की. इस संबंध में प्रियांशु पांडे और जयू जोशी ने बताया कि जिस प्रकार से भगवान श्री राम के पावन चरित्र को आदिपुरुष मूवी के डायरेक्टर ने एक कार्टून एनिमेशन मूवी और मनोरंजन मूवी के तौर पर प्रस्तुत किया है, उसको देख कर उनके बुद्धि-विवेक पर हंसी आती है.

बुद्धि-विवेक पर आ रही हंसी
विरोध के दौरान हिंदू सदस्यों के साथ मुस्लिम साथी भी शामिल रहे. कहा कि आज योग दिवस पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रहे हैं. पूरी दुनिया योग दिवस मना रही है. यही कारण है कि हम भी हास्य योग करके अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज करवा रहे हैं.

फिल्म का विरोध जायज
विरोध के दौरान मुस्लिम भाइयों में करीम पठान, फिरोज पठान और करीम पठान की 12 वर्ष की बेटी ने भी फिल्म आदिपुरुष को लेकर प्रदर्शन किया. करीम पठान ने कहा कि फिल्म में मां सीता के पहनावे को जिस तरह से प्रदर्शित किया गया है, वह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि फिल्म का विरोध पूरी तरह से जायज है.

Tags: Indore news, International Yoga Day, Local18, Mp news, Protest



Source link

Leave a Reply