यहां निकलती है विश्व की एकमात्र महामृत्युंजय रथ यात्रा, जानिए क्या है इसका इतिहास और धार्मिक महत्व

यहां निकलती है विश्व की एकमात्र महामृत्युंजय रथ यात्रा, जानिए क्या है इसका इतिहास और धार्मिक महत्व


खरगोन. खरगोन जिले के महेश्वर में विश्व की एक मात्र महामृत्यंजय रथ यात्रा निकाली गई. इस भव्य रथ यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. शिवभक्तों ने रस्सी से भगवान का रथ खींचा. रथ को खींचने के लिए श्रदालुओं की आस्था सैलाब उमड़ा. पिछले 17 साल से पवित्र और पर्यटन नगरी महेश्वर में विश्व की एक मात्र धार्मिक महामृत्युंजय रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है.

खरगोन जिले के महेश्वर में निकाली जाने वाली महामृत्युंजय रथयात्रा धामनोद रोड स्थित महालक्ष्मी नगर के स्वाध्याय भवन से प्रारंभ की गई. इसके बाद पूरे शहर का भ्रमण करते हुए मां नर्मदा के आहिल्या घाट पर सम्पन्न हुई. भव्य काकड़ आरती के साथ धार्मिक आयोजन का समापन हुआ. आरती के दौरान नर्मदा के तट पर श्रदालुओं का जन सैलाब उमड़ा. काकड़ आरती का मनोरम और अद्भूत दृश्य देख हर कोई श्रदालु आनंदित हो गया. नर्मदा घाट पर हजारों श्रदालुओ के उमडे़ सैलाब से लोगों की मां नर्मदा के प्रति आस्था, श्रद्धा और भक्ति दिखाई दी.

17 साल से निकाली जा रही है रथयात्रा
महेश्वर में सुख समृद्धि जनकल्याण और विश्व मंगल की कामना को लेकर वर्ष 2007 से धार्मिक आयोजन किया जा रहा है. इस बार भी देर शाम शिव भक्तों ने रस्सी से भगवान का रथ खींचा. इस साल भी बड़ी धूमधाम से महामृत्युंजय रथ यात्रा निकली. धामनोद रोड स्थित महालक्ष्मी नगर से स्वाध्याय भवन से भगवान महामृत्युजंय शिव रथ यात्रा का शुभारंभ हुआ जो विजय स्तंभ चौराहा, शीतला माता चौक, गांधी चौक होते हुए नर्मदा तट पहुंची.

आपके शहर से (खरगोन)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

पुष्पवर्षा से स्वागत
यात्रा में भक्त चाहें महिला हों या पुरुष या बच्चे सभी लोग शिव भक्ति में लीन नजर आए. इस अवसर पर निकली यात्रा में मातृशक्ति ने जमकर शिव धुन पर नृत्य किया. रास्ते भर भक्तों को नुक्ति की प्रसादी बांटी गई. रथ यात्रा का महेश्वर शहर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा और संरक्षण ट्रस्ट, नगर परिषद महेश्वर, शहर मुस्लिम जमात, सिख समाज, सराफ परिवार सहित राजनैतिक दल और विभिन्न संगठनों ने शहर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. रथयात्रा भगवान महामृत्युजंय शिव रथ पर विराजित होकर जनकल्याण एवं विश्व मंगल हेतु नगर भ्रमण पर निकलते हैं. नगर परिषद ने यात्रा के पीछे-पीछे सफाई व्यवस्था भी की गई.

Tags: Dharma Aastha, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates



Source link

Leave a Reply