मुरैना में हैं गजक की एक हजार से ज्यादा दुकानें, जानें यहां के गजक की खासियत

मुरैना में हैं गजक की एक हजार से ज्यादा दुकानें, जानें यहां के गजक की खासियत


बढ़ती लोकप्रियता के चलते मुरैना गजकन केवल मुरैना में बल्कि देश के विभिन्न शहरों में भी बनाई जाने लगी है, जिसे मुरैना के नाम से बेचा जाता है. इसे देखते हुए तत्कालीन कलेक्टर मुरैना प्रियंका दास ने मुरैना गजक की पहचान को सुरक्षित संरक्षित रखने के लिए इसे जीआई टैगदिलाने की पहल की और इसका प्रस्ताव बनाकर जीआई टैगके लिए भेजागया, हालांकि मंजूरी मिलने का इंतजार है.



Source link

Leave a Reply