मां-बाप ने छोड़ा मासूम बच्ची का साथ, जीने की नहीं थी आस, प्रशासन की जिद ने बचाई जान – News18 हिंदी

मां-बाप ने छोड़ा मासूम बच्ची का साथ, जीने की नहीं थी आस, प्रशासन की जिद ने बचाई जान – News18 हिंदी


रिपोर्ट: प्रदीप कश्यप

सतना:  जिले के चित्रकूट में 5 माह पहले एक बड़ा मामला सामने आया था, जहां 7 साल की मासूम कुपोषित बच्ची को मां-बाप छोड़कर अलग-अलग अपनी दुनिया रचा रहे थे. बच्ची कुपोषण और शुगर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थी, सात साल की बच्ची का वजन सिर्फ 7 किलोग्राम था, लेकिन जिला प्रशासन की मदद से आज यह बच्ची हंसती खेलती मौसी के घर लौटी है. स्वस्थ होकर लौटी इस मासूम का कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों ने फूल-माला से स्वागत किया.

इस कुपोषित और बीमार बच्ची को उसके माता-पिता छोड़ कर जा चुके थे, बिना माता-पिता की बच्ची अपनी मौसी और नाना के पास रह रही थी, जिसके जीने की आस वे लोग भी छोड़ चुके थे, लेकिन अब सरकारी सहायता की मदद से बच्ची पूरी तरीके से स्वस्थ हो चुकी है. जब यह मामला जिला प्रशासन के संज्ञान में आया, तब बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उसके बाद बच्ची को भोपाल एम्स इलाज के लिए भेजा गया था, जहां डॉक्टर उसके लिए भगवान साबित हुए. वर्तमान में बच्ची का वजन 14 किलोग्राम हो चुका है. इस बच्ची के सतना लौटने पर जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा और महिला बाल विकास की टीम ने फूल-माला से स्वागत कर उसे अपने नाना के घर रवाना किया.

यह था पूरा मामला

5 सितंबर, 2022 को मीडिया की सुर्खियां बनने वाला एक बड़ा मामला सामने आया, जहां चित्रकूट नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 13 सुरांगी मोहल्ला में महज 7 साल की आदिवासी सोमवती मवासी गंभीर कुपोषित हालत में पाई गई. उसका वजन मात्र 7 किलोग्राम था. पहली जांच में बच्ची का शुगर लेवल 700 निकला था. गंभीर हालत देखते हुए बच्ची को जिला अस्पताल के पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में भर्ती कराया गया. उसके बाद हालत गंभीर होने पर भोपाल एम्स में उसे इलाज के लिए रेफर किया गया था. बच्ची अब पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है.

बच्ची को छोड़ माता-पिता दोनों ने कर ली दूसरी शादी

बता दें कि, मासूम बच्ची ने जब जन्म लिया, तब उसके पिता उसे छोड़कर चले गए थे और उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी. बच्ची जब 3 साल की हुई तो उसका स्वास्थ्य ठीक न होने पर उसकी मां ने भी उसे छोड़कर दूसरा ब्याह रचा लिया. बच्ची की सेवा उसकी मौसी और नाना कर रहे थे, जो बच्ची के जीने की आस छोड़ चुके थे, लेकिन अब उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई है.

Tags: Health News, Mp news, Satna news



Source link

Leave a Reply