महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ठगों से सावधान! मंदिर समिति ठोकेगी 1 करोड़ का दावा

महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं तो ठगों से सावधान! मंदिर समिति ठोकेगी 1 करोड़ का दावा


उज्जैन. 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर वैसे तो लाखों करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खास केंद्र है. मंदिर में हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की भस्मार्ती और जल अर्पित करने की आस लिए आते हैं. श्रद्धालुओं की इस भीड़ के बीच शातिर ठग भी सक्रिय हैं. वो मंदिर की छवि को धूमिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. वो आए दिन श्रद्धालुओं को अपना शिकार बना रहे हैं. उन्हें भस्म आरती और वीआईपी दर्शन के नाम पर लूट रहे हैं. एक बार फिर  श्रद्धालु ठगी का शिकार हुए हैं.

मामला महाकाल मंदिर समिति तक लिखित शिकायत के माध्यम से पहुंच गया है. महाकाल मंदिर समिति ने भी शिकायत को गंभीरता से लिया और पुलिस थाना महाकाल में आरोपी के विरुद्ध धारा 420 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर करवाई करने के लिए कहा है. प्रशासक संदीप सोनी ने कहा आरोपी पर 1 करोड़ का मानहानि का केस करेंगे ताकि आगे से कोई इस तरह का कृत्य ना करे.

भस्म आरती के नाम पर ठगा
जोधपुर से ईशा शर्मा रविवार सुबह भस्म आरती में शामिल होने परिवार के साथ आई थीं. ईशा ने शिकायत में बताया कि उन्हें शिव शर्मा नामक व्यक्ति मंदिर के पास मिला और खुद को पंडित बताया. उसने भस्मारती में दर्शन करने और गर्भ गृह में जल चढ़ाने का भरोसा दिलाया. इसके लिए शिव शर्मा ने 4300रु लिए. लेकिन जब भस्मारती और जल चढ़ाने के लिए ईशा पहुंचीं तो न तो वहां शिव शर्मा मौजूद थे और उनका फोन भी बंद था. ईशा से प्रवेश द्वार पर रसीद मांगी गई. उनके पास रसीद भी नहीं थी इसिलए प्रवेश नहीं दिया गया. तब उन्हें समझ आया कि वो तो ठग ली गयी हैं. ईशा ने फौरन इसकी शिकायत मंदिर समिति से की. हालांकि बाद में आरोपी ने कॉल रिसीव किया और 2100रु ऑनलाइन वापस भी किए. ईशा की शिकायत पर प्रशासक ने थाने में आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया.

ठग पर 1 करोड़ का मानहानि का मुकदमा
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधक समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें बताया गया की कोई शिव शर्मा नामक व्यक्ति ने उन्हें ठगा है. पीड़ित श्रद्धालुओं ने समिति को बताया कि उनसे भस्मारती और गर्भ गृह में भगवान को जल अर्पित करने के नाम पर ठग ने रूपये ऐंठे हैं. 1900 रु की जगह 4300रु लिए गए. शिकायत को मंदिर समिति ने गंभीरता से लिया. पूरे मामले में एक रिकॉर्डिंग हमने करवाई जिसमें ये साबित हुआ है की ठगी हुई है. मामले में थाना महाकाल को संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध धारा 420 और अन्य में केस दर्ज करने के लिए कहा है. पुलिस से ये भी कहा गया है उसकी चेन के बारे में पता करें. ठग का मंदिर समिति से कोई लिंक नहीं है. आरोपी के विरुद्ध 1 करोड़ की मानहानि का केस किया जाएगा.

एफआईआर दर्ज
महाकाल थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि महाकाल प्रबंधक समिति की ओर से एफ आई आर दर्ज करने के लिए कहा गया था. श्रद्धालुओं के साथ ठगी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 11:38 IST



Source link

Leave a Reply