महंगाई के दौर में जबलपुर में मिल रहे 100 रुपये में बेहतरीन जूते, नोट कर लीजिए पूरी जानकारी

महंगाई के दौर में जबलपुर में मिल रहे 100 रुपये में बेहतरीन जूते, नोट कर लीजिए पूरी जानकारी


जबलपुर. महंगाई के इस दौर में आम से लेकर खास आदमी सभी परेशान हैं. अगर आपको बाजार में 100 रुपए में ठीक-ठाक चप्पल मिल जाए तो आज के समय में यह बड़ी बात होगी. लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर में मार्केट में महज 100 रुपए में बेहतरीन जूते मिल जाएंगे.

न्यूज़ 18 लोकल ने यहां जूते के विक्रेता से बात हुई तो उन्होंने बताया कि सप्ताह में जिस दिन जहां फेमस बाजार लगता है, हम उस दिन वहां अपने जूते की दुकान लगा लेते हैं. सबसे अहम कि बात किसी को यह पता करना हो कि जूतों का बाजार उस दिन कहां लगा है तो शहर में कहीं भी कोई मेला या भीड़-भाड़ वाला प्रोग्राम हो रहा है तो यह वहां अपना बाजार लगा लेते हैं.

मात्र 100 रुपए से होती है बेहतरीन जूते की शुरुआत

इनके यहां मात्र 100 रुपए कीमत से जूते मिलना शुरू हो जाते हैं. यहां 100 रुपए में भी पांव में पहनने के लिए अच्छे जूते मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आप जबलपुर में रहते हैं तो आपको सिर्फ यह पता लगाना होगा कि उस दिन यह मेला कहां लगा है. जहां भी यह मेला लगा होगा वहां इनकी दुकान मिल जाएगी. यहां किफायती दाम में बेहतरीन जूते मिल जाएंगे.

मेला है जूता बाजार का प्रमुख अड्डा

जूते लेना है और इन्हें ढूंढना है तो सबसे पहले आपको जबलपुर में कब कहां मेला लगता है इसका पता लगाना होगा. यदि आप जबलपुर के निवासी हैं तो आपको यह पता होगा कि कब कहां यह मेला लगेगा. ऐसे में आप उस जगह जाकर इनके यहां से आसानी से जूते खरीद सकते हैं वो भी सबसे कम कीमत में.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 20:50 IST



Source link

Leave a Reply