मवेशी चराने जंगल गए 3 चरवाहों का बंदूक की नोंक पर अपहरण, 4-4 लाख की फिरौती मांगी

मवेशी चराने जंगल गए 3 चरवाहों का बंदूक की नोंक पर अपहरण, 4-4 लाख की फिरौती मांगी


श्योपुर. चंबल में फिर अपहरण दस्तक दे रहा है. श्योपुर जिले में तीन चरवाहों का अपहरण कर लिया गया. तीनों मवेशी चराने जंगल में गए थे. बदमाशों ने बंदूक की दम पर चारवाहों के साथ मारपीट की और अपहरण कर लिया. बदमाशों ने उन्हें छोड़ने की एवज में चार-चार लाख रुपयों की फिरौती की मांग की है. सूचना मिलने पर चार थानों की पुलिस जंगल में तलाश के लिए उतरी हुई है.

मामला श्योपुर जिले के विजयपुर थाना इलाके के धनकर गांव का है. बताया जा रहा है धनकर गांव के 7 चरवाहे जंगल में मवेशी चराने गए थे. इनमें से तीन को अज्ञात बंदूकधारी 8 बदमाशों ने बंधक बना लिया. इसके बाद उनके साथ मारपीट की. इनमें से चार चरवाहों को भगा दिया और तीन चरवाहों का अपहरण कर लिया है. इसके पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

बंदूकधारी बदमाशों ने हथियार की दम पर बंधक बनाया
चरवाहे गुड्डा बघेल, गंजनपुरा के रहने वाले भत्तू बघेल और रामसरूप यादव अपने अन्य साथी पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम सहित जंगल में मवेशी चराने गए थे. उसी दौरान वहां 8 हथियार धारी बदमाश आ धमके. उन्होंने चरवाहों को बंधक बनाकर पहले उनके साथ मारपीट की फिर उन्हें पैदल चलाकर धोरेट सरकार के जंगल में ले गए. वहां पूछताछ के बाद बदमाशों ने पप्पू बघेल, सियाराम बघेल, फेरन यादव और रतिराम को छोड़ दिया. बाकी तीन का अपहरण कर लिया है. उनसे चार -चार लाख रुपए फिरौती की मांग की जा रही है.

चार थानों की पुलिस जंगल में उतरी
इस घटना से इलाके के चरवाहे डरे हुए हैं और डर के मारे जंगल में मवेशियों को लेकर नहीं जा रहे हैं.  24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी चरवाहों का कोई सुराग नहीं मिल सका है. खबर मिलते ही एडीजी चंबल राजेश चावला और एसपी आलोक कुमार सिंह भी विजयपुर पहुंच गए हैं. आसपास के 4 थानों विजयपुर, वीरपुर, अगरा, रघुनाथपुर की पुलिस जंगल में तलाशी के लिए उतर गई है. एसपी आलोक कुमार सिंह का कहना है पुलिस जंगल में लगातार तलाश कर रही है जल्द ही सभी को मुक्त करा लिया जाएगा.

Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Sheopur news



Source link

Leave a Reply