मजदूर खाली, मशीनों से मनरेगा का काम; ग्रामीण ने विरोध किया तो सरपंच बोले- गाड़ दूंगा

मजदूर खाली, मशीनों से मनरेगा का काम; ग्रामीण ने विरोध किया तो सरपंच बोले- गाड़ दूंगा


रिपोर्ट- अरविंद शर्मा

भिंड. भिंड जिले के भवनपुरा गांव में सरपंच सचिव पर मनरेगा में खेल किए जाने का आरोप है. ग्रामीणों का कहना है कि ये दोनों मिलकर गरीब मजदूरों के हिस्से कीराशि का बंदरबांट करने में जुटे हैं. यहां मनरेगा का काम श्रमिकों के बजाय मशीनों से हो रहा है. विरोध करने पर सरपंच के लोग जमीन में गाड़ देने की धमकी देते हैं. गांव में श्रमिकों को रोजगार देने के लिए जॉब कार्ड बनाए गए, लेकिन पंचायत के जॉब कार्ड में कई सालों से खाली पड़े हैं, इस मामले की शिकायत होने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

ग्रामीणों ने विरोध किया तो दे दी धमकी
भवनपुरा पंचायत निवासी दीपेंद्र सिंह ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में मनरेगा का कार्य मशीनों से कराए जाने की सूचना मुझे लगी तो हम सभी मजदूर लोग वहां पहुंचे तो वहां मशीनों से कार्य किया जा रहा था. ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया तो सरपंच के लोगो ने धमकी देते हुए कहा कि इन लोगों को इसी में गाड़ दो, इस बात से हम सभी लोग डर गए.

आपके शहर से (भिंड)

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश

सरपंच बोले विरोधी दल के लोग लगा रहे आरोप
जब इस मामलें में न्यूज़18 की टीम ने सरपंच नरेंद्र सिंह से बात की तो उनका कहना था कि हमारे विरोधी दल के लोग हैं. चुनाव हारे हैं इसलिए विरोध कर रहे है. हमारे गांव में बेहतर काम किया जा रहा है. जहाँ तक मशीनों से मनरेगा के काम कराए जाने का सवाल है. तो मशीन तो गई थी. मैं पहली बार सरपंच बना था मुझे जानकारी नहीं थी, जैसे ही इसकी जानकारी लगी तो मैंने तत्काल मशीन हटवा दी. अब मजदूरों से ही काम कराया जाएगा.



Source link

Leave a Reply