मंडला पुलिस की अनूठी पहल, पांरपरिक बैगा नृत्य से कर रही सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता

मंडला पुलिस की अनूठी पहल, पांरपरिक बैगा नृत्य से कर रही सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता


मंडला. मध्य प्रदेश में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह व यातायात नियमों को लेकर हर जिले व तहसील में तरह-तरह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही, कई नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है. मंडला जिले में यातायात नियमों व जागरूकता कार्यक्रम के लिऐ कुछ अलग होता है. आदिवासी बाहुल्य इस जिले में आदिवासी परंपराएं और रीति-रिवाज अलग मान्यता रखते हैं. मंडला जिले के पारंपरिक आदिवासी संस्कृति का बैगा नृत्य प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में प्रसिद्ध है. बैगा नृत्य की इस लोकप्रियता का उपयोग टाटरी चौकी के अंतर्गत ग्राम इंद्री के सप्ताहिक बाजार जिले की यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में बखूबी कर रही है.

बैगा नृत्य की टीम के द्वारा स्थानीय भाषा में इसको लेकर गीत भी बनाया गया है. इसको उपयोग वो अपने धुन में गा कर मेले, बाजारों और ग्रामीण अंचलों में नृत्य पेश करने के साथ-साथ यातायात जागरूकता का संदेश देने में भी कर रहे हैं. स्थानीय बोली में यातायात पुलिस की यह पारंपरिक संस्कृति और जागरूकता का मेल अनूठा प्रयोग है जिसे काफी पसंद और सराहा जा रहा है.

यातायात प्रभारी सूबेदार योगेश राजपूत ने बताया कि मंडला जिले का पारंपरिक बैगा नृत्य पूरे देश में प्रसिद्ध है. स्थानीय बाजारों और मेले में इस गीत और इस नृत्य को पसंद किया जाता है. इसका हमलोगों ने सकारात्मक लाभ उठाने का प्रयास किया है. यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति के लिए हम इन कलाकारों के माध्यम से बाजारों में जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं. उनकी स्थानीय भाषा में चल रहे गीत को लोग पसंद कर रहे हैं, और आसानी से अच्छी बातों का संदेश भी समझ रहे हैं. हमारा यह एक छोटा सा प्रयास है जिससे लोगों को आसानी से यातायात सुरक्षा और नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 20:10 IST



Source link

Leave a Reply