बुरहानपुर में मौजूद है मुगलों के समय का फाइव स्टार होटल! जानें दिलचस्प इतिहास

बुरहानपुर में मौजूद है मुगलों के समय का फाइव स्टार होटल! जानें दिलचस्प इतिहास


बुरहानपुर. बुरहानपुर शहर के बीच स्थित एक खूबसूरत इमारत है. जिसे मुगलों के समय का फाइव स्टार होटल भी कहा जाता है. इस इमारत में पाइप के माध्यम से एसी जैसी ताजी की व्यवस्था थी. इस इमारत में सौ कमरे हुआ करती थे. इसका निर्माण अब्दुल रहीम खानखाना ने करवाया था. उस समय खानखाना सूबा खानदेश के सूबेदार थे. बादशाह जहांगीर के आदेश पर इसका निर्माण हुआ था. यह इमारत उस जमाने में एक पांच सितारे होटल की तरह इस्तेमाल में लाया जाता था.

दरअसल बुरहानपुर के मोहल्ला किला अंडा बाजार की ताना गुजरी मस्जिद के उत्तर में स्थित मुगल युग का प्रसिद्ध अकबरी सराय है. जिसे अब्दुल रहीम खानखाना ने 1621वीं बनवाया था. उस समय बादशाह जहांगीर का शासन था. तब इंग्लैंड के बादशाह जेम्स प्रथम के राजदूत सर टॉमस रॉ यहां आए थे.
सर टॉमस रॉ इसी सराय में आकर रुके थे. यहां आकर उन्होंने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी को शुरू करने की मांग की थी. उस समय शहजादा परवेज और उसका पिता जहांगीर शाही किले में मौजूद थे.

इतिहासकार मोहम्मद नौशाद ने बताया कि मुगलों के समय के दौर का अकबरी सराय एक फाइव स्टार होटल हुआ करता था. उस दौर में बिना बिजली का वातानुकूलित सिस्टम हुआ करता था. इस सराय का निर्माण अब्दुल रहीम खाने खाना ने करवाया था. जहांगीर के समय में यह वही सराय है जिसमें ब्रिटिश एंबेस्टर सर टॉमस 15 दिन रुके थे. उसके बाद यहां से दिल्ली गए थे. बुरहानपुर के बीच बनी है इस सराय में यह कपड़ा उद्योग के व्यापारी उस दौर में यहां आकर रुका करते थे. इस अकबरी सराय के बारे में विदेशी पर्यटक भी जानने के लिए आते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : December 29, 2022, 20:48 IST



Source link

Leave a Reply